Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeराशिफलकरवा चौथ पर महिलाएं करें ये उपाय, रिश्ता होगा अटूट, पार्टनर का...

करवा चौथ पर महिलाएं करें ये उपाय, रिश्ता होगा अटूट, पार्टनर का मिलेगा प्यार, बढ़ेगा रोमांस!


Karwa Chauth 2024 Upay: करवा चौथ का दिन हर एक सुहागिन स्त्री के लिए बहुत ख़ास होता है. हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मुख्य रूप से यह पर्व उत्तर भारत में ख़ास तरीके से मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और सलामती के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं. इस वर्ष यह पर्व 20 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. यदि आप इस दिन अपने मूलांक के अनुसार कुछ विशेष ज्योतिष उपायों को आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली के साथ जीवनसाथी के साथ रिश्ते भी मजबूत हो सकते हैं. आइए जानते हैं मूलांक अनुसार कुछ विशेष ज्योतिष उपायों के बारे में.

करवा चौथ के उपाय

मूलांक 1 : मूलांक 1 की महिलाएं आप करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो इस दिन आप लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनें और इन्हीं कपड़ों में पूजन करें. इस दिन आप पूजन में पीली मिठाई का भोग भी जरूर लगाएं.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

मूलांक 2 : इस मूलांक की महिलाएं यदि आप करवा चौथ के दिन सफ़ेद रंग के फूल चढ़ाती हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल मिलता है और जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. इस दिन आप सिल्वर कलर के कपड़े पहनें तो आपको इसके लाभ होते दिखेंगे.

मूलांक 3 : यदि आप करवा चौथ के दिन व्रत एवं पूजन कर रही हैं तो व्रत करने के साथ करवा चौथ की कथा का पाठ जरूर करें. इस दिन अगर आप पीली चूड़ियां और कपड़े पहनती हैं तो आपके लिए बहुत शुभ होगा और पूजा का पूर्ण फल भी मिलेगा.

मूलांक 4 : इस मूलांक की महिलाएं करवा चौथ के दिन जल्दी उठकर घर के बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस दिन किसी सुहागिन स्त्री जैसे सास या जेठानी को श्रृंगार की सामग्री जरूर उपहार स्वरुप दें. इस दिन यदि आप महरून कलर के कपड़े पहनती हैं और नारियल की मिठाई का भोग लगाती हैं तो आपको इसके शुभ फल मिलेंगे.

मूलांक 5 : इस मूलांक की महिलाओं को करवा चौथ के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. यदि आप इन रंगों के कपड़ों में पूजन करेंगी तो आपके जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. साथ ही मूंग दाल के लड्डू का भोग लगाएं.

न शादी होने देगा, न ल‍िवर-क‍िडनी रहेगी सलामत, बर्बादी लाता है ये ग्रह, ज्योतिष से जानिए इसके उपाय

मूलांक 6 : इस मूलांक की महिलाओं को करवा चौथ के दिन क्रीम कलर के कपड़े और हरी चूड़ियां पहनने की सलाह दी जाती है. इस दिन आप यदि सफेद चीज जैसे चावल, मखाने आदि का दान करेंगी तो आपके रिश्ते मजबूत होंगे और पूजा का पूर्ण फल भी मिलेगा.

मूलांक 7 : इस मूलांक की महिलाओं को करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए एवं हाथों में मेहंदी लगाएं. आपको श्रृंगार में लाल, बेंगनी, सिलेटी रंग की चीजों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.जैसे आप लाल सिन्दूर लगाएं और इसी रंग की चूड़ियां पहनें तो आपको पूजा का पूर्ण फल मिलेगा.

मूलांक 8 : इस मूलांक की महिलाओं को इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. यदि आप इसी रंग के फूलों का इस्तेमाल पूजा में करती हैं तो आपको इसके लाभ मिलेंगे. इस दिन आप यदि बूंदी के लड्डू भी भोग में लगाती हैं तो आपको इसके लाभ मिलेंगे.

मूलांक 9 : इस मूलांक की महिलाओं को करवा चौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. अगर आप इस रंग के कपड़े पहनेंगी और तांबे के लोटे से चन्द्रमा को अर्घ्य देंगी तो उन्हें पूजन का पूर्ण फल मिलेगा. इस राशि की महिलाओं को इस दिन किसी सुहागन को श्रृंगार का सामान उपहार में देना चाहिए.

Tags: Ank Jyotish, Astrology, Karva Chauth



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular