कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़ांगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के 25 वर्षीय पुत्र रोहित गागराई की हत्या कर दी गई।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़ांगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के 25 वर्षीय पुत्र रोहित गागराई की हत्या कर दी गई है।
.
चप्पल और मास्क खेत में पाए गए
रोहित मंगलवार शाम से लापता था। उसका शव चाईबासा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित खेत में बरामद हुआ है। मृतक की बाइक मुख्य मार्ग पर मिली। उसके चप्पल और मास्क खेत में पाए गए।
युवक नहीं मिला तो पुलिस को दी सूचना
मृतक के पिता राजेश गागराई का कहना है कि उनके बेटे की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है। उन्होंने बताया कि रोहित का मोबाइल फोन एक लड़की के पास से बरामद हुआ है। परिजनों ने मंगलवार रात को रोहित की काफी खोजबीन की। जब वह नहीं मिला तो कराईकेला थाने में सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।