Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा जाने वाला है. बस जॉब के मामले में अपने मन को थोड़ा संतुलित रखना होगा. मन में थोड़ा नकारात्मक ख्याल आ सकते हैं. ऐसे में मन को एकाग्र करके रखें. फ़िज़ूल…और पढ़ें
Singh Rashifal
हाइलाइट्स
- • सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
- • करियर में थोड़ी परेशानी और ऑफिस पॉलिटिक्स से बचें.
- • स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, फूड इन्फेक्शन का योग है.
रांची. सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. बस करियर के मामले में थोड़ी परेशानी दिख रही है. लेकिन अगर मन को एकाग्र रखेंगे तो फिर कोई बात नहीं. आईए जानते हैं, रांची के ज्योतिष आचार्य से अन्य क्षेत्रों में जातकों के लिए आज का दिन कैसे जाने वाला है व किस मामले में आज एकदम सतर्कता बरतनी है.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा जाने वाला है. बस जॉब के मामले में अपने मन को थोड़ा संतुलित रखना होगा. मन में थोड़ा नकारात्मक ख्याल आ सकते हैं. ऐसे में मन को एकाग्र करके रखें.
जाने कैसा रहेगा दिन
• करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता. खासतौर पर ऑफिस में थोड़ा पॉलिटिक्स देखने को मिलेगा. इससे मन थोड़ा उदास रहेगा और आप यह भी सोच सकते हैं कि जॉब भी छोड़ देना उचित रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं सोचता है ना ऐसा करना है. थोड़ा सब्र रखना है. कोशिश करें, जितना पॉलिटिक्स से दूर है उतना अच्छा है.
• लव लाइफ
लव लाइफ में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं देखी जा रही है. पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. दिन मधुरता के साथ बीतेगा. सिंगल जातकों के लिए भी गोल्डन समय चल रहा है. कोई ना कोई जिंदगी में एंट्री जरूर करेगी. जिसके साथ आप शादी कर घर बसा भी सकते हैं.
• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य में समस्या देखी जा रही है. जिसकी दशा और अंतर्दशा अच्छी नहीं चल रही है. वह खास तौर पर आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. फूड इन्फेक्शन का योग बनते दिख रहा है. ऐसे में बाहर का जंक फूड भूलकर भी ना खाए. घर का शुद्ध और सात्विक आहार लें. वरना हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
• आर्थिक स्थिति
पहले के मुकाबले आर्थिक स्थिति आज थोड़ी अच्छी रहेगी. लक्ष्मी योग बनने के कारण आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. आपने सोचा नहीं होगा और वहां से धन या जाएगा. हो सकता है आपने किसी को पहले पैसा दिया हो या फिर कहीं इन्वेस्टमेंट किया हो तो वहां से पैसा आने का प्रबल योग नजर आ रहा है. लेकिन पैसा आएगा तो खर्च भी होगा. ऐसे में खर्च को लेकर थोड़ा सतर्क रहे या फिर फालतू खर्च करने से बचे.
• शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन मिला-जुला जाएगा. कंपटीशन की तैयारी करने वालों के लिए अच्छा समय है. मन लगाकर आज पढ़ सकते हैं. जिनको नया एडमिशन लेना है या फिर कोई नया कोर्स करना चाहते हैं. उनके लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आज वह कोई नया फैसला ले सकते हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. हालांकि, मन थोड़ा भटका रह सकता है. पर वैसी कोई गंभीर बात नहीं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.