Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सकरुण नायर के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तारीफ में जमकर...

करुण नायर के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे – India TV Hindi


Image Source : GETTY
करुण नायर और सचिन तेंदुलकर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया की ओर से अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के नाम पर जमकर चर्चा हो रही है। इनमें करुण नायर का नाम भी शामिल है। करुण नायर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं और खूब तारीफ बटोर रहे हैं। इस बीच सचिन तेंदुलकर का करुण नायर पर बयान आया है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की झड़ी लगाने वाले करुण नायर की उपलब्धि को शुक्रवार को ‘असाधारण से कम नहीं’ करार देते हुए कहा कि विदर्भ के कप्तान से इस लय को ‘जारी रखने’ की उम्मीद जताई।  नायर भारत 50 ओवर की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 7 पारियों में पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत भी 752 रन का रहा है।

सचिन ने नायर को दी बड़ी सलाह

सचिन तेंदुलकर ने नायर को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि 7 पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है। उन्होंने लिखा कि इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते। ऐसे प्रदर्शन अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं। ऐसे ही मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं।

तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना उस समय की है जब चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की मुंबई में बैठक होने वाली है। नायर के शानदार प्रदर्शन से विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा। भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है।

भारत के लिए अभी भी खेलने को बेताब

गौरतलब  है कि करीब तीन साल पहले मायूसी से भरी सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के बाद करूण नायर ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक लगाए। उन्होंने कहा कि आठ साल बाद भारत की जर्सी पहनने का सपना अभी भी उनके भीतर पल रहा है  

(Input- PTI)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular