Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeजॉब - एजुकेशनकरेंट अफेयर्स 20 जनवरी: व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक...

करेंट अफेयर्स 20 जनवरी: व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक शुरू; CRPF के महानिदेशक बने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह


  • Hindi News
  • Career
  • 55th Annual Meeting Of World Economic Forum Begins; Gyanendra Pratap Singh Becomes Director General Of CRPF

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकसभा स्पीकर ने 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम। वहीं, ‘विक्टर एक्सेलसेन’ और ‘आन से-यंग’ इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 के चैंपियन बने।

कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक आज से शुरू: विश्व आर्थिक मंच यनी व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 55वीं वार्षिक बैठक आज, 20 जनवरी से स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हो रही है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव स्विट्जरलैंड के दाओस में आज से शुरू हो रहे विश्‍व आर्थिक मंच 2025 में हिस्सा लेंगे।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव स्विट्जरलैंड के दाओस में आज से शुरू हो रहे विश्‍व आर्थिक मंच 2025 में हिस्सा लेंगे।

  • पांच दिन के इस आयोजन में समावेशी विकास और डिजिटल क्रांति के भारतीय मॉडल का विशेष रूप से उल्लेख होगा।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू, खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और कौशल विकास और उद्यमिता राज्‍यमंत्री जयंत चौधरी के साथ इंडियन डेलिगेट का नेतृत्‍व करेंगे।
  • व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ग्लोबल जियोपॉलिटिकल टेंशन, जलवायु परिवर्तन और AI सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • इसमें अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की समेत विभिन्न देशों के 60 सर्वोच्च नेता संबोधित करेंगे।
  • विश्व आर्थिक मंच एक स्विस गैर-लाभकारी और अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 1971 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में है और इसके मौजूदा अध्यक्ष और CEO बोर्ज ब्रेंडे हैं।

उद्घाटन (INAUGURATION)

2. लोकसभा स्पीकर ने 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 जनवरी को बिहार के पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) का उद्घाटन किया।

बिहार 43 साल बाद तीसरी बार अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

बिहार 43 साल बाद तीसरी बार अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

  • दो दिवसीय यह सम्मेलन भारत के 56 विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों को एकजुट करेगा।
  • विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पीठासीन अधिकारी और उपाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • इस सम्मेलन का विषय है- ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संसद और राज्य विधानसभाओं का संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में योगदान।’
  • वहीं, 21 जनवरी, 2025 को सम्मेलन के समापन सत्र को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे।
  • इस अवसर पर बिरला संसदीय प्रक्रिया पर एक महत्वपूर्ण किताब ‘प्रैक्टिस एंड प्रोसिजर ऑफ पार्लियामेंट’ के 8वें संस्करण का विमोचन भी करेंगे।

स्पोर्ट (SPORT)

3. टाटा मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण आयोजित हुआ: टाटा मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण आज, 20 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें दुनियाभर के 65 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से स्पोर्ट्स गन चलाकर मैराथन के ‘एलीट’ भाग को हरी झंडी दिखाई।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से स्पोर्ट्स गन चलाकर मैराथन के ‘एलीट’ भाग को हरी झंडी दिखाई।

  • राधाकृष्णन ने दिव्यांगों के लिए ‘चैंपियंस विद डिसेबिलिटीज’ दौड़ और वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ को भी हरी झंडी दिखाई।
  • इरीट्रिया के बरहेन टेस्फे ने पुरुषों की दौड़ जीती और केन्या की जॉयस चेपकेमोई टेली महिलाओं की एलीट दौड़ की विजेता रहीं।
  • भारत की ओर से अनीश थापा पहले स्थान पर रहे, जबकि महिला रेस विजेता निरमाबेन ठाकोर रहीं।
  • मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण, सितंबर में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की क्वालीफायर दौड़ थी।

4. खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम: भारत की मेंस और विमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है।

इंडिया विमेंस ने खो-खो वर्ल्ड कप में लगातार 6 मैच जीते और टाइटल जीता।

इंडिया विमेंस ने खो-खो वर्ल्ड कप में लगातार 6 मैच जीते और टाइटल जीता।

  • 19 जनवरी को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में दोनों कैटेगरी के फाइनल खेले गए।
  • विमेंस टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराया।
  • वहीं, मेंस टीम ने भी नेपाल को ही हराया, लेकिन अंतर 54-36 का रहा।
  • खो-खो वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खेला गया।
  • भारत की दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रहीं। वहीं, नेपाल की दोनों टीमों को भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा।
  • प्रतीक वैकर की कप्तानी में भारत की पुरुष टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीता।
  • साथ ही प्रियंका इंगले की कप्तानी में भारत की महिला टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीता।

5. ‘विक्टर एक्सेलसेन’ और ‘आन से-यंग’ इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 के चैंपियन बने: ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) और एन से-यंग ( दक्षिण कोरिया) ने 20 जनवरी को इंडिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब हासिल किए।

एक्सेलसन (बाएं) ने हांगकांग के ली चेउक यियू पर 21-16, 21-8 से जीत हासिल की। वहीं, महिला सिंगल्स में एन से यंग (दाएं) ने थाईलैंड की पी चोचुवोंग को 21-12, 21-9 से हराया।

एक्सेलसन (बाएं) ने हांगकांग के ली चेउक यियू पर 21-16, 21-8 से जीत हासिल की। वहीं, महिला सिंगल्स में एन से यंग (दाएं) ने थाईलैंड की पी चोचुवोंग को 21-12, 21-9 से हराया।

  • वहीं, मलेशियाई जोड़ी गोह से फी और नूर इज्जुदिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष डबल्स फाइनल में कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सेओ सेउंग जे की जोडी को 21-15,13-21, 21-16 से हराया।
  • इसके अलावा, महिला डबल्स फाइनल में जापान की अरिसा इगाराशी और अयाको सकुरामोटो ने दक्षिण कोरिया की किम हये जंग और कोंग ही यंग की जोडी को 21-15, 21-13 से हराया।
  • मिक्‍स्‍ड डबल्स में चीन की जियांग जेन बैंग और वेई या शिन ने थॉम गिक्वेल और डेल्फिन डेलरू को 21-18, 21-17 से हराया।
  • सेमीफाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी गोह से फी और नूर इज्जुदिंग से हार का सामना करना पड़ा।

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)

6. CRPF के महानिदेशक बने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह: असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है।

लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 19 जनवरी को CRPF के महानिदेशक के रूप में असम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी।

लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 19 जनवरी को CRPF के महानिदेशक के रूप में असम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी।

  • ज्ञानेंद्र का कार्यकाल 30 नवंबर, 2027 तक या अगले आदेश तक रहेगा।
  • वे असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं।
  • 31 दिसंबर, 2024 को अनीश दयाल सिंह के रिटायर्ड होने के बाद से सीनियर IPS ऑफिसर वितुल कुमार CRPF का कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे थे।
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत के सबसे बड़े अर्धसैनिक बलों में से एक है और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने और उग्रवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस के रूप में इसकी स्थापना हुई थी।
  • 28 दिसंबर, 1949 को CRPF अधिनियम पारित होने पर इसे अपना वर्तमान नाम सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स मिला।

कैंपेन (CAMPAIGN)

7. राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 19 जनवरी को गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ अभियान शुरू किया है।

कांग्रेस का कहना है कि व्हाइट टी सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा और न्याय के लिए खड़े होने का प्रतीक है।

कांग्रेस का कहना है कि व्हाइट टी सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा और न्याय के लिए खड़े होने का प्रतीक है।

  • ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ की वेबसाइट के अनुसार, ‘व्हाइट टी-शर्ट’ कांग्रेस पार्टी के पांच मुख्य सिद्धांतों का प्रतीक है: करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति।
  • ये मूल्य भारत की 8000 साल पुरानी सभ्यता की भावना को प्रतिध्वनित करते हैं, जो सद्भाव और विविधता पर आधारित है।
  • सितंबर 2022 में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टीशर्ट चर्चा में आई। उन्होंने बरबेरी कंपनी की सफेद रंग की टीशर्ट पहनी थी।

बिजनेस (BUSINESS)

8. अमेरिका में टिकटॉक बंद: एपल इंक और गूगल ने 19 जनवरी से लागू कानून के अनुसार अमेरिका में अपने एप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया।

इससे कुछ ही घंटे पहले टिकटॉक ने 17 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के लिए सर्विसेज रोकते हुए वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को ऑफलाइन कर दिया था।

इससे कुछ ही घंटे पहले टिकटॉक ने 17 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के लिए सर्विसेज रोकते हुए वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को ऑफलाइन कर दिया था।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते साल अप्रैल में नए कानून पर दस्तखत किए थे।
  • इसके तहत चीन स्थित टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस को अमेरिकी बिजनेस बंद करने या बेचने का आदेश दिया गया था।
  • नए कानून के मुताबिक, इसका उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर प्रति यूजर पांच हजार डॉलर (4.33 लाख रुपए) के हिसाब से भारी-भरकम जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
  • हालांकि, डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिए हैं कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद वे टिकटॉक को कानून से 90 दिन की राहत दे सकते हैं।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

20 जनवरी का इतिहास:

  • 1997 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निधन के 49 साल बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन संगम के तट पर किया गया था।
  • 1971 में इंडियन एयरलाइंस का फोकर फ्रेंडशिप विमान हाईजैक कर लिया गया था।
  • 1957 में UNO ने साउथ अफ्रीका को नस्लभेद नीति पर फिर से विचार करने के निर्देश दिए थे।
  • 1933 में दुनिया के सबसे चर्चित तानाशाह हिटलर ने ऑफिशियल रूप से जर्मनी के चांसलर की कमान संभाली थी।
  • 1913 में भारत की पहली महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का जन्म हुआ था।
  • 1890 में हिन्दी साहित्यकार और कामायनी जैसे काव्य संग्रह के रचयिता जयशंकर प्रसाद का जन्म हुआ था।
  • 1649 में इंग्लैंड के सम्राट चार्ल्स प्रथम को फांसी दी गई थी।

पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें:

1. करेंट अफेयर्स 18 जनवरी: पीएम मोदी ने 65 लाख ‘स्वामित्व संपत्ति कार्ड’ बांटे; उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बेल्जियम दौरे पर पहुंचे

अमेरिका के मशहूर फिल्ममेकर डेविड लिंच का निधन हो गया। दूसरे अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हुई। वहीं, 40 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण संसद के भीतर होगा। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 17 जनवरी: पीएम ने ऑटो एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया; ओलिंपिक शूटर मनु भाकर और चेस वर्ल्ड चैंपियन गुकेश समेत 4 को खेल रत्न

जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने ‘न्यू ग्लेन रॉकेट’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ लगभग 2,960 करोड़ रुपए का समझौता किया। BCCI ने SC के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरुण मिश्रा को लोकपाल बनाया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular