- Hindi News
- Career
- PM Modi Inaugurated The 18th Pravasi Bharatiya Divas; Famous Filmmaker Pritish Nandy Passed Away
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली। मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की। वहीं, वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए।
कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…
उद्घाटन (INAUGURATION)
1. पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 जनवरी को ओडिशा में भुवनेश्वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की थीम ‘विकसित भारत की संकल्पना में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है
- इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
- उद्घाटन के मौके पर पीएम ने 3 सप्ताह के लिए चलने वाली प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का संचालन प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत किया जाएगा।
- 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत की थी।
निधन (DEATH)
2. फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ: मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का 8 जनवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया।
- नंदी 73 साल के थे और पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे।
- उन्होंने ‘चमेली’, ‘सुर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी 24 फिल्में प्रोड्यूस की थीं।
- वे ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे।
- वे 1998 से 2004 के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा में शिवसेना के सांसद रहे।
- उन्होंने अंग्रेजी कविताओं की 40 से अधिक किताबें लिखी थीं। उन्होंने कविताओं का बंगाली, उर्दू और पंजाबी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन भी किया था।
साइंस एंड टेक (SCIENCE & TECH)
3. ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की डॉकिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।
डॉकिंग प्रक्रिया 9 जनवरी, 2025 की सुबह 8:00 बजे शुरू होनी थी।
- 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच अत्यधिक बहाव (Drift) का पता लगाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।
- इससे पहले स्पेस डॉकिंग 7 जनवरी को होनी थी, लेकिन तब भी इसे टालना पड़ा था।
- इसरो ने 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन लॉन्च किया था।
- इसके तहत PSLV-C60 रॉकेट से दो स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी से 470 किमी ऊपर डिप्लॉय किया गया।
स्कीम (SCHEME)
4. मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की: राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए मध्यप्रेदश सरकार ने 8 जनवरी को पुलिस, आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (पार्थ) योजना लॉन्च की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (बीच में) ने युवा प्रेरक अभियान की शुरुआत भी की।
- मुख्यमंत्री ने टीटी नगर स्टेडियम में राज्य युवा उत्सव-2025 के समापन कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया।
- योजना के तहत, राज्य सरकार खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश में संभागवार 10 स्थानों पर पार्थ सेंटर खोलने जा रही है।
- इन सेंटर्स पर केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को फिजिकल व मेंटल ट्रेनिंग दिलाएगी जाएगी।
- यह पार्थ सेंटर विभाग के उन परिसरों में स्थापित किए जाएंगे, जहां एथलेटिक्स ट्रैक हैं।
- अभी सिर्फ 3 माह का एक कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए प्रशिक्षु युवा को एक से डेढ़ हजार रुपए के बीच शुल्क चुकाना होगा।
- इसके बाद में शार्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स भी तैयार किए जाएंगे।
स्पोर्ट (SPORT)
5. मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 8 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
गप्टिल वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी।
- गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3531 रन बनाए।
- वे वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 7,346 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग हैं।
- अभी वे सुपर स्मैश टूर्नामेंट में ऑकलैंड एसेस की कप्तानी कर रहे हैं।
मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)
6. ऑस्कर-2025 की रेस में वीर सावरकर समेत भारत की 5 फिल्में : द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस ने 8 जनवरी को ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं फिल्मों की लिस्ट जारी की।
ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं कुल 232 फिल्मों की इस लिस्ट में भारत की 7 फिल्में शामिल हैं।
- 5 फिल्मों में ‘ऑस्कर 2025’ की रेस में पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदूजीविथमः द गोट लाइफ’, सूर्या की ‘कंगूवा’, रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और अली फजल व ऋचा चड्डा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ शामिल है।
- योग्य पाई गईं सभी 232 फिल्मों के बीच वोटिंग की जाएगी, जिसके बाद इन्हें ऑस्कर 2025 में फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा।
- वोटिंग 12 जनवरी तक चलेगी, फिर 17 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर नॉमिनेट हुईं फिल्मों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी।
लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)
7. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को समर्पित गीत लॉन्च किया: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 जनवरी को महाकुंभ 2025 को समर्पित विशेष गीत ‘महाकुंभ है’ लॉन्च किया।
‘महाकुंभ है’ गीत को दूरदर्शन ने तैयार किया है।
- इस गाने के प्रसिद्ध लेखक आलोक श्रीवास्तव लिखा है, संगीतकार क्षितिज तारे ने कंपोज किया है और सिंगर कैलाश खेर ने गाया है।
- इसके अलावा, अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी की एक कंपोजिशन ‘जय महाकुंभ’ का भी शुभारंभ किया।
- इस गीत को संतोष नाहर और रतन प्रसन्ना ने तैयार किया है, जिसे रतन प्रसन्ना ने ही अपनी आवाज दी है।
- इस साल महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है।
अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
8. वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए: केंद्र सरकार ने 7 जनवरी को स्पेस साइंटिस्ट वी. नारायणन को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का नया चेयरमैन नियुक्त किया।
नारायणन को स्पेस डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी भी बनाया गया है।
- वे 14 जनवरी को ISRO चीफ एस. सोमनाथ की जगह लेंगे।
- नारायणन का कार्यकाल 2 साल का होगा।
- अभी वे वलियामाला स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं।
- 40 साल का अनुभव के साथ नारायणन रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
9. कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतरा: 8 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों में लगी आग अब हॉलीवुड तक पहुंच गई है।
इस आग से अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1,900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।
- आग से LA शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए।
- आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है।
- आग को बुझाने के लिए दो हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स मौके पर तैनात हैं।
- 50 से ज्यादा हेलिकॉप्टर भी पानी और केमिकल डालने में जुटे हैं।
- पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है।
- 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी, जिसमें करीब 83 हजार एकड़ के इलाके खाक हो गए थे।
- करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
9 जनवरी का इतिहास:
- 1915 में आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनी पत्नी कस्तूरबा गांधी के साथ भारत वापस लौटे थे। महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की याद में हर साल 9 जनवरी के दिन प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- 2012 में लियोनल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलन डी’ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता था।
- 2002 में माइकल जैक्सन को अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड में आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी का अवॉर्ड दिया गया था।
- 1970 में सिंगापुर में संविधान को अपनाया गया था।
- 1811 में विश्व में पहली बार महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।
- 1793 में दुनिया के पहले गर्म हवा के गुब्बारे ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में उड़ान भरी थी।
- 1768 में फिलिप एस्टले ने पहले ‘मॉडर्न सर्कस’ का प्रदर्शन किया था।
पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें:
1. करेंट अफेयर्स 8 जनवरी: भारत सरकार का 2025 कैलेंडर जारी, INS तुशील का पहला सफर पूरा हुआ; राजकोट में पहला विमेंस वनडे होगा
भारत के सबसे लेटेस्ट युद्धपोत INS तुशील ने अपनी पहली पोर्ट विजिट पूरी की। मालदीव के अपने समकक्ष से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। ट्रम्प ने जारी किया कनाडा को USA का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा। भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में पहली बार खेला जाएगा वीमेंस वनडे मैच। पढ़ें पूरी खबर…
2. करेंट अफेयर्स 7 जनवरी: CBI का भारतपोल पोर्टल लॉन्च हुआ; इंडोनेशिया BRICS का पूर्ण सदस्य बना; स्टील इंडस्ट्री के लिए PLI स्कीम शुरू
अमित शाह ने CBI का बनाया BHARATPOL पोर्टल लॉन्च किया। ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा 8वां इंडसफूड 2025 एक्जीबिशन। इसके अलावा केंद्र सरकार ने स्टील उत्पादन के लिए PLI स्कीम जारी की और इंडोनेशिया BRICS समूह का पूर्ण सदस्य बन गया। विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें…