Last Updated:
Astro Tips: ज्यादातर सनातनियों के घर में लक्ष्मी-गणेश तो विराजमान होते ही हैं. लेकिन, एक और देवता जो हर घर में नहीं मिलते. ऐसा माना जाता है कि करोड़पति बनने के इन देवता का आशीर्वाद होना जरूरी है. जानें सब…
करोड़पति बिजनेसमैन अपने घर में जरूर रखते हैं यह खास मूर्ति, आता है इतना पैसा की
हाइलाइट्स
- करोड़पति अपने घर में इस देवता की मूर्ति रखते हैं
- मूर्ति को नॉर्थ ईस्ट दिशा में रखना चाहिए
- मूर्ति की पूजा पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से करें
रांची. आपने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और करोड़पति के घर तो देखे ही होंगे और मन में जरूर ख्याल आता होगा कि आखिर इनके ऊपर किस देवी-देवता का आशीर्वाद है कि ये इतना कमाते हैं. मेहनत तो सब करते हैं, फिर इनमें ऐसी क्या खास बात है? दरअसल, करोड़पति लोगों के घर में एक खास मूर्ति जरूर होती है, जिसे वे प्राण प्रतिष्ठा करके घर की विशेष दिशा में रखते हैं.
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि जो करोड़पति होते हैं या जिन्हें बहुत सारा धन चाहिए, वे लोग घर की नॉर्थ ईस्ट दिशा में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ कुबेर की मूर्ति भी रखते हैं. आगे बताया, अन्य मूर्तियों को घर में प्राणप्रतिष्ठा के साथ नहीं रखा जाता, लेकिन इन मूर्तियों को पूरे विधि-विधान और प्राण प्रतिष्ठा के साथ रखा जाता है.
सिर्फ मूर्ति रखने से नहीं चलेगा काम
ज्योतिषाचार्य का दावा है कि इस प्रयोग को करने वाले व्यक्ति के घर में हमेशा धन का आवागमन बना रहता है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ मूर्ति लाकर प्राण प्रतिष्ठा कर लिया तो आपका काम हो जाएगा. आपको पूरे मन से हर दिन इनकी सेवा भी करनी होगी.
ऐसे करनी होगी पूजा
कई बार लोग लालच में आकर मूर्ति ले आते हैं और हर दिन में दो अगरबत्ती दिखा देते हैं. सोचते हैं कि काम बन जाएगा. ऐसा नहीं होता. आपको पूरी श्रद्धा के साथ साफ-सफाई और पूरे नियम-कायदे के साथ पूजा-पाठ करना होगा. उस जगह को एकदम पवित्र रखना होगा. कोशिश करें कि ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करें, यह ज्यादा उचित होता है और शाम में भी एक बार स्नान करके पूजा करनी होती है.
नॉर्थ ईस्ट दिशा में रखें मूर्ति
अगर आप यह मूर्ति घर लाते हैं तो कोशिश करें कि नॉर्थ ईस्ट दिशा में रखें. यह काफी पवित्र स्थान होता है और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है. इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें. अगर आप इस स्थान को साफ-सफाई के साथ रखते हैं तो आपको इसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. ज्योतिषाचार्य से परामर्श के लिए 6200403916 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.