पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नालंदा में कर्ज का रुपया मांगने पर महिला के साथ मारपीट हुई है। पीड़िता ने कहा है कि गुरुवार को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई हुई है। महिला किराए के कमरे पर रहती है। पीड़िता ने बताया कि हाजीपुर मोहल्ला निवासी निक्की कुमार को 4 महीने पहले कर्ज के रूप में 20
.
2 महीना पहले कर्ज का रुपया मांगने पहुंची तो निक्की के पिता नेपाली यादव ने कहा कि वह जमीन बेचकर पैसे वापस कर देगा। लेकिन चार महीना बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं की गई। गुरुवार को जब फिर से नेपाली यादव के घर पैसे मांगने पहुंचे, तो नेपाली यादव और उनके बेटे निक्की कुमार मारपीट करने लगे। उन लोगों ने रेप करने की धमकी दी और निर्वस्त्र कर दिया।
बीच बचाव करने आई समधन से भी मारपीट
बीच बचाव करने आई मेरी समधन के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की और धमकी दिया की पैसे वापस नहीं लौटाएगा और पूरे परिवार को खत्म कर देगा। महिला के समधी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और पटना के निजी क्लिनिक में भर्ती हैं। इसी सिलसिले में वह कर्ज का रुपया मांगने निक्की के पास पहुंचे थे। महिला आसपास पड़ोस के घरों में झाड़ू पोछा और बर्तन मांजने का काम करती है।
टीओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है। महिला के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में टीओपी लाया गया है। महिलाओं का कहना है कि उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई है। बकाया पैसे मांगने को लेकर घटना हुई है।