बेंगलुरु2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक सरकार में आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं बी.जेड. जमीर अहमद खान।
कर्नाटक के आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान का पहलगाम आतंकी हमले पर दिया बयान चर्चा में है। जिसमें वे आत्मघाती हमलावर बनकर पाकिस्तान में जाने और युद्ध लड़ने की बात कह रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
उन्होंने कहा- पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मुझे परमिशन दें, तो मैं आत्मघाती बम बांधकर पाकिस्तान जाकर हमला करने के लिए तैयार हूं। देश के लिए जान देने के लिए तैयार हूं।
जमीर अहमद खान जब ये बयान दे रहा थे तब उनके आस-पास मौजूद लोग हंसने लगे। इस पर खान ने कहा- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं इसे लेकर बहुत गंभीर हूं। केंद्र सरकार को पहलगाम आतंकी हमले पर निर्णायक एक्शन लेना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए।

जमीर अहमद खान के बयान पर उनके पास खड़े लोग हंसने लगे थे।
कर्नाटक के दूसरे मंत्रियों के पहलगाम आतंकी पर दिए बयान
कर्नाटक CM सिद्धारमैया के दो बयान…

सिद्धारमैया ने कहा था कि पाकिस्तान से युद्ध की कोई जरूरत नहीं है।
26 अप्रैल: पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि कड़े सुरक्षा उपाय शुरू किए जाने चाहिए। हम युद्ध छेड़ने के पक्ष में नहीं हैं। शांति होनी चाहिए, लोगों को सुरक्षित महसूस होना चाहिए और केंद्र सरकार को प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

27 अप्रैल को सिद्धारमैया ने अपने बयान पर सफाई दी
‘मैंने कभी नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए, मैंने बस इतना कहा कि युद्ध समाधान नहीं है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को सुरक्षा दी जानी चाहिए थी। इसकी जिम्मेदारी किसकी है? मैंने कहा है कि इसमें विफलता हुई है। यह खुफिया तंत्र की विफलता है। भारत सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की। जहां तक युद्ध का सवाल है, अगर यह बहुत जरूरी ही होगा तो हमें युद्ध करना ही होगा।’
कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा- मुझे नहीं लगता आतंकियों ने धर्म पूछा

कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा था- मुझे लगता है कि जब वे आतंकी हमला कर रहे थे, तब उन्होंने धर्म के बारे में नहीं पूछा। अगर उन्होंने पूछा भी होता तो धर्म के आधार पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए इस तरह के बयान का इस्तेमाल करने का पागलपन नहीं होना चाहिए।
…………………………..
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस का बयान
कांग्रेस बोली- पहलगाम हमले पर सरकार की स्पष्ट रणनीति नहीं: खड़गे बोले- राहुल गांधी ने सरकार को जाति जनगणना का फैसला लेने को मजबूर किया

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की शुक्रवार दिल्ली में बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित दूसरे नेता शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार ने कोई स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई है। पूरी खबर पढ़ें…