बैंगलुरु11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित के चाचा और रिश्तेदारों ने चोरी और महिलाओं से गलत व्यवहार करने के आरोप में लड़के के साथ मारपीट की।
कर्नाटक के दावणगेरे जिले में आदिवासी समुदाय के नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया। घटना 4 अप्रैल को चन्नागिरी तालुका के अस्तपनहल्ली गांव की है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक किशोर हक्की पिक्की जनजाति का है। इसी समुदाय के कुछ लोगों ने पहले किशोर के कपड़े उतारकर सुपारी के पेड़ से बांधाकर पीटा गया। इसके बाद उसके अंडरवेयर में लाल चीटियां डाल दी गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित के चाचा और रिश्तेदारों ने चोरी और महिलाओं से गलत व्यवहार करने के आरोप में उसके साथ मारपीट की।
खबरें और भी हैं…