हनुमान अष्टमी के अवसर पर शहर में निकली प्रभात फेरी के दौरान पीठा रोड गंदगी मिली थी। इसके बाद महापौर गीता अग्रवाल ने संबंधित वार्ड के दो दरोगाओं पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी, साथ ही अन्य को नोटिस भी दिए गए थे।
.
इसके बाद कर्मचारियों को बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कर्मचारी संगठन ने देवास निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी विकास संगते ने बताया कि कर्मचारियों को अचानक से निलंबन की कार्रवाई के चलते उनका पूरा परिवार आहूत हो जाता है।
इसी को लेकर हमारी मांग है कि उनको नोटिस दिया जाए और ऐसा भी कुछ भविष्य में होता है तो निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाए। साथ ही जिन कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, उनको बहाल किया जाए। उन्होंने बताया कि हमें निगम कमिश्नर ने इसे लेकर आश्वासन भी दिया है।