- Hindi News
- National
- Kalinga University Suicide Case, UGC Fact Finding Committee KIIT University Nepali Student Suicide; B.Tech | Odisha News
भुवनेश्वर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।
कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के पूर्व कुलपति नागेश्वर राव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। कमेटी को 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
कमेटी न केवल दो नेपाली स्टूडेंट की मौतों की जांच करेगा, बल्कि स्टूडेंट वेलफेयर, सिक्योरिटी रेगुलेशन और ऐसी घटनाएं रोकने का उपाय भी सुझाएगा। कमेटी KIIT के मेंटल हेल्थ सपोर्ट सिस्टम को भी परखेगा।
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट प्रिसा साह का शव 1 मई को हॉस्टल रूम के पंखे से लटकता मिला था। इससे पहले फरवरी में भी एक अन्य नेपाली स्टूडेंट प्रकृति लामसाल ने सुसाइड कर लिया था।