Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशकलेक्टर-निगम आयुक्त ने किया मुरार नदी का निरीक्षण: ड्रोन सर्वे से...

कलेक्टर-निगम आयुक्त ने किया मुरार नदी का निरीक्षण: ड्रोन सर्वे से पता चलेगा कहां से मिल रही गंदगी, कहां-कहां अतिक्रमण – Gwalior News


मुरार नदी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर चौहान व अन्य अधिकारीगण।

ग्वालियर में “नमामि गंगे योजना” में मुरार नदी के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे काम को देखने कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने विभागीय अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। इस दौरान जीर्णोद्धार काम की गति बढ़ाने और सटीक सर्वे के लिए ड्रोन क

.

ड्रोन सर्वे से पता लगेगा कि मुरार नदी पर कहां-कहां अतिक्रमण है और कहां-कहां से गंदगी नदी में मिल रही है। जिससे इस समस्या को दूर किया जा सके। कलेक्टर, निगम आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, मुरार नदी जीर्णोद्धार कार्य से जुड़े गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुरार नदी के जीर्णोद्धार के लिए कलेक्टर चौहान, निगमायुक्त संघ प्रिय व पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल बात करते हुए

मुरार नदी पर अतिक्रमण केस पर तत्काल एक्शन होगा ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को उपनगर मुरार में नमामि गंगे योजना के तहत मुरार नदी के जीर्णोद्धार के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुरार नदी में मिलने वाले गंदे पानी को चिह्नित करने एवं मुरार नदी के जल को रोकने के लिए किए गए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए सात दिन में ड्रोन से सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि मुरार नदी में अतिक्रमण का कोई भी प्रकरण चिह्नित होता है तो उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाए। मुरार नदी के आसपास सौंदर्यीकरण को जनभागीदारी अभियान बनाएं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौहान ने जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि मुरार नदी के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ जनभागीदारी से करने के प्रयास किए जाएं। बरसात से पूर्व मुरार नदी से गाद हटाने के लिये विशेष अभियान चलाकर कार्य किया जाए। वृक्षारोपण के कार्य को भी जन आंदोलन बनाया जाए। मुरार नदी में गंदगी रोकना पहला लक्ष्य नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मुरार नदी के जीर्णोद्धार के लिये किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। ड्रोन सर्वे के माध्यम से नदी में मिलने वाले गंदे पानी के स्थानों को चिह्नित करने के साथ-साथ अतिक्रमण को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। मुरार नदी में गंदगी को रोकना पहला लक्ष्य है। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने मुरार नदी जीर्णोद्धार के लिये जनभागीदारी और आम जनों के संयुक्त प्रयासों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular