मुरैना के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अंकित अस्थाना ने एक आदतन अपराधी को जिलाबदर कर दिया है। जिलाबदर किए गए अपराधी जीतेन्द्र सिकरवार पर शहर के कई थानों में अलग-अलग केस दर्ज है।
.
आदेश के अनुसार जीतेन्द्र सिकरवार अगले एक साल तक मुरैना और उसके पड़ोसी जिले जैसे ग्वालियर, भिंड, श्योपुर और शिवपुरी की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। इन जिलों में आने से पहले उसे पहले स्वीकृति लेनी होगी। यदि जीतेन्द्र बिना स्वीकृति के प्रतिबंधित जिलों में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना और आम जनता को असामाजिक तत्वों के प्रभाव से मुक्त करना है। वहीं, एसपी समीर सौरभ ने कहा कि लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई से अन्य असामाजिक तत्वों को भी संदेश मिलेगा।