रैन बसेरा में ठहरे अन्य शहर के लोगों व परीक्षा देने आए छात्रों से पूछताछ करती कलेक्टर चौहान।
.
यह निर्देश ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए।
कलेक्टर चौहान ने शनिवार देर रात रैन बसेरों की क्षमता और व्यवस्थाओं की जांच के लिए औचक निरीक्षण किया। रात 11 बजे उन्होंने बस स्टैंड और जिला चिकित्सालय मुरार स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव भी उनके साथ मौजूद थे। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय मुरार की आकस्मिक चिकित्सा इकाई का निरीक्षण भी किया।
जिला अस्पताल के आईसीयू में भी पहुंची कलेक्टर, तैनात मिले डॉक्टर।
शनिवार रात शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचीं। यहां विभिन्न जिलों से काम के सिलसिले में आए लोग और परीक्षा देने आए छात्र रैन बसेरे में ठहरे हुए हैं। सभी ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इसके बाद कलेक्टर जिला चिकित्सालय मुरार के रैन बसेरा पहुंचीं, जहां मरीजों के परिजन ने आश्रय लिया हुआ था। कलेक्टर चौहान ने उनसे बातचीत की। परिजनों ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित इन रैन बसेरों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।
जिला अस्पताल के ICU भी पहुंचीं कलेक्टर
जिला चिकित्सालय की आकस्मिक चिकित्सा इकाई का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान को सभी ड्यूटी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपने कार्य पर तैनात मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि रात के समय अत्यंत जरूरतमंद मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं, इसलिए पूरी संवेदनशीलता के साथ उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।