शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को निवाड़ी जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। इसी के साथ-साथ निवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी गई और उनका निर
.
निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने अपर कलेक्टर एचबी शर्मा और संबंधित अधिकारियों के साथ आमजनों की जनसुनवाई की। इस दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया और निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में 20 से 25 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे थे।
पुलिस अधीक्षक निवाडी डॉ. राय सिंह नरवरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इस दौरान शिकायतों के वैधानिक निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया ने लोगों की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारियों से संपर्क कर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों में उल्लेखित विवरण अनुसार कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आज सामान्य शिकायतों के अतिरिक्त सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर लंबित शिकायतें का भी निरीक्षण किया।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 25 से अधिक फरियादी अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए, जिनको पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सुना और वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।