मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गोरखपुर आएंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। वे ताल रिंग रोड का उद्घाटन करने के साथ ही रामगढ़ताल का निरीक्षण भी करेंगे।
.
इसे देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और GDA की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। DM कृष्णा करुणेश, SSP गौरव ग्रोवर और GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।
एयरपोर्ट से सीधे ताल रिंग रोड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सीधे मोहद्दीपुर स्थित आरकेबीके एजेंसी के पास बने ताल रिंग रोड मोड़ पर पहुंचेगा। वहां वे फीता काटकर सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे पैदल ही फुटपाथ पर टहलते हुए सड़क और ताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ेगा और प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होगा।
तेजी से पूरी हो रही व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बीते दो दिनों से सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। ताल रिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। फुटपाथ को दुरुस्त किया जा रहा है, सड़क के किनारे पेंटिंग और मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। ताल के किनारे सुंदरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।
अधिकारियों ने किया स्थलों का निरीक्षण
DM, SSP, GDA उपाध्यक्ष और प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने मोहद्दीपुर, रिंग रोड, कार्निवाल पार्क, गोरक्ष एन्क्लेव और वॉटर पार्क तक के स्थानों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा, ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन की भी योजना बनाई गई है। SSP ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई कमी न रहे।