Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरकल विजयपुर आएंगे सीएम डॉ मोहन यादव: भाजपा प्रत्याशी के लिए...

कल विजयपुर आएंगे सीएम डॉ मोहन यादव: भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे जनसभा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद – Sheopur News



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल बुधवार सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से विजयपुर आएंगे। वह विजयपुर उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में मंडी प्रांगण में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद एक निजी मैरि

.

भाजपा नेता परीक्षित धाकड़ ने बताया कि सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर कल विजयपुर के दौरे पर आएंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर बंधपुरा के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद सभी अतिथि कार से मंडी प्रांगण में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचेंगे। जहां प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सबसे आखिरी में दोपहर करीब 2 बजे एक निजी मैरिज गार्डन में सामाजिक बैठक लेंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि, क्षेत्र में 18-20 हजार के करीब वोट बैंक बाले धाकड़ समाज के मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लाया गया। जिससे आगामी 13 नवंबर को होने वाले चुनाव में धाकड़ समाज के मतदाता भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करें। जातिगत मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने एक बड़ी रणनीति बनाई है, जिसके चलते अलग-अलग जाति और समाज के मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक और अब पूर्व सीएम को विजयपुर क्षेत्र में लाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular