- Hindi News
- National
- IMD Weather Update; Rajasthan MP Rainfall Alert | Kashmir Himachal Snowfall
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने आज भी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
इसके चलते पुलिस ने संवेदनशील इलाकों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है। पिछले दिनों बर्फबारी और बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड और बाढ़ से राज्य में सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद हैं।
इस वजह से आज से शुरू होने वाली हिमाचल बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार तक स्थगित कर दी गई हैं। लाहौल-स्पीति जिले का केलांग -10.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।
इसके अलावा कश्मीर के अधिकतर इलाकों में कल बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक हालिया बारिश की वजह से बारिश की कमी 80 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गई है।
वहीं, राजस्थान में अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। कोंकण-गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में 7 मार्च तक उमस और गर्मी का मौसम रहेगा।
राज्यों के मौसम की तस्वीरें…

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पूरा दिन बादल छाए रहे।

लद्दाख: बर्फबारी के बाद पूरा इलाका व्हाइट वंडर में बदल गया।

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के अधिकतर इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हुई।

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का मजा लेते पर्यटक

राज्यों में मौसम का हाल…
मध्य प्रदेश: दिन का पारा 35, रात में 20 डिग्री के पार, भोपाल-इंदौर में धूप खिली, 20 मार्च के बाद बारिश

मध्यप्रदेश में मार्च में पहली बार दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ की वजह से ऐसा मौसम रहने की संभावना है। सोमवार को भोपाल में सुबह से तेज धूप खिली है। हालांकि, हवा में ठंडक रही। मंगलवार को गर्मी का असर कम रहने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें…
उत्तर प्रदेश: मार्च से मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी, 125 साल में सबसे गर्म रही फरवरी

1 मार्च से आधिकारिक रूप से ठंड का सीजन खत्म और गर्मियों की शुरुआत मानी जाती है। हालांकि, पिछले 2 दिनों से राज्य पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव हो गया है। इससे बादल, बारिश और तेज हवाओं ने ठंड को थोड़ा बढ़ा दिया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो ऐसा अधिकतम एक हफ्ते तक रह सकता है। उसके बाद तापमान में कमी नहीं आएगी और गर्मी बढ़ती जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
राजस्थान: आज बारिश का अलर्ट:कल से गिरेगा पारा, जयपुर और बीकानेर संभाग में बढ़ेगी सर्दी

राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद ठंडक बढ़ गई है। प्रदेश में आज नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसके असर से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के आसपास बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 4-5 मार्च से बीकानेर और जयपुर संभाग में तापमान में गिरावट होने और सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ें…
हिमाचल प्रदेश: आज भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरने का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज सुबह से मौसम खराब हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा व लाहौल स्पीति जिला को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल हैवी स्नोफॉल का हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें…
