पहलगाम में महू के कारोबारी सुमित शर्मा अपने परिवार के साथ फंसे हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई।
.
जिस जगह आतंकी हमला हुआ, वहां मध्य प्रदेश के महू के किशनगंज में रहने वाले होटल और प्रॉपर्टी कारोबारी सुमित शर्मा भी परिवार के साथ मौजूद थे। वे 15 मिनट पहले ही परिवार के साथ वहां से निकले थे।
हमारे निकलने के 15 मिनट बाद ही हमला कारोबारी सुमित शर्मा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि वहां से तीन किमी दूर हम लोग रुके हुए हैं। जो भी लोग ऊपर गए थे, सभी को श्रीनगर भेज दिया गया है। सारे होटल खाली करा लिए गए हैं।
सर्चिंग ऑपरेशन जारी, पर्यटकों को निकाला जा रहा सुमित के मुताबिक, पहले बताया गया कि चार-पांच लोग घायल हुए हैं। बाद में खबर आई कि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। अभी सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवान और आर्मी वाले लगे हुए हैं। पर्यटकों को वहां से निकाल दिया गया है। पहलगाम में जो लोग रुके हैं, उन्हें कॉनवॉय बनाकर निकाला जाएगा।

सुमित और परिवार का रिटर्न टिकट 25 मई का है, लेकिन हालात सुधरने पर ही निकलेंगे।
हालात सुधरेंगे, तभी हम यहां से बाहर निकल पाएंगे अभी लगातार आर्मी और अन्य बलों का सर्चिंग अभियान जारी है। साथी ही हेलिकॉप्टर से भी सर्चिंग की जा रही है। यहां पर डर का माहौल बना हुआ है। हमारा रिटर्न टिकट 25 मई का है। अब देखते हैं, हालात सुधरेंगे, तभी हम लोग यहां से बाहर निकाल पाएंगे।
इधर महू से परिवार वालों के फोन भी हमारे पास आ रहे हैं। हमने उन्हें बताया है कि हम सभी सुरक्षित हैं। यहां पूरी तरह से आर्मी तैनात है। शर्मा ने बताया कि वे तीन दिन पहले पत्नी और दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

पहलगाम में कारोबारी सुमित शर्मा।
पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 26 मौतें:आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए अपनों की लाशों के बीच रोते-बिलखते रहे टूरिस्ट:फायरिंग से बिछ गईं 26 लाशें, VIDEO में पहलगाम हमले का मंजर मिनी स्विट्जरलैंड में टूरिस्ट पर हमले के 18 PHOTOS:एक पर्यटक के सिर में गोली मारी, मैदान में घायल पति को संभालती रही पत्नी; 26 मौतें