रायपुर भिलाई के 75 लोग जम्मू में फंसे
जम्मू कश्मीर में मंगलवार 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां गए सभी टूरिस्टों को रोक दिया गया है। इसमें भिलाई के 10 और रायपुर के 65 लोगों सहित 75 पर्यटक श्रीनगर में फंसे हैं। उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक होटल में ठहराया गया है।
.
आपको बता दें कि श्रीनगर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक आतंकवादी हमला हुआ है। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। विदेशी सैलानियों की बात करें तो इसमें नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए हैं।
कश्मीर घूमने के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इसे देखते हुए यहां के 75 लोगों श्रीनगर के होटल में ठहरा दिया गया है। राज्य सरकार उन सभी को सुरक्षित लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ये सभी पर्यटक कल मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे। आतंकी घटना के तुरंत बात फोर्स ने सभी पर्यटकों को वहीं पर रोक दिया।
पूरे कश्मीर को सेना ने लिया अपने कब्जे में की जा रही चेकिंग
आपको बता दें कि पहलगाम में जिस जगह पर छत्तीसगढ़ के पर्यटक रुके थे वहां से बैसरन घाटी की दूरी कुछ ही घंटों की है। इसलिए उन्हें पहले ही रोक दिया गया और फिर सुरक्षित लाकर श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया है।
कश्मीर को किया गया बंद
सुरक्षा के लिहाज से जम्मू एंड कश्मीर को बंद कर दिया गया है। सभी जगह सेना तैनात कर दी गई है। जो भी पर्यटकर बाहर जा रहा है उनकी गाड़ी की पूरी चेकिंग की जा रही है। पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है।
राज्य सरकार पर्यटकों के संपर्क में
एक महिला ने श्रीनगर के होटल से एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उसमें वो वहां के हालत के बारे में बता रही है। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के लोगों से बातचीत की है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा भी लगातार छत्तीसगढ़ के पर्यटकों से संपर्क में हैं।
18 अप्रैल को निकले थे जम्मू घूमने
छत्तीसगढ़ के भिलाई से जो पर्यटक वहां फंसे हैं वो सभी टूर पैकेज कराकर 18 अप्रैल को यहां से निकले थे। वो लोग जम्मू, श्रीनगर, पहलगाम सभी जगह घूमने जाने वाले थे।

दिनेश मिरानिया, आतंकी हमले में मारा गया रायुपर से गया टूरिस्ट
रायपुर के एक युवक की हत्या
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की मौत हुई है। गृह मंत्री ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि भी दी है।