Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशकश्मीर हमला- 1 और जवान शहीद: अब तक 3 जवान शहीद...

कश्मीर हमला- 1 और जवान शहीद: अब तक 3 जवान शहीद और 2 पोर्टर की मौत; आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर फायरिंग की थी


श्रीनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग इलाके में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले से एक और जवान शहीद हो गया है।

आतंकियों ने नगिन इलाके में LoC के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। इसमें गुरुवार को ही 2 जवान शहीद और 2 पोर्टर की मौत हुई थी। एक घायल हुए जवान को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।

हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर में LoC से घुसपैठ की होगी।

पोर्टर जहूर अहमद। इनकी भी हमले में मौत हुई।

पोर्टर जहूर अहमद। इनकी भी हमले में मौत हुई।

एक हफ्ते में तीसरा आतंकी हमला, पिछले 2 हमले गैर कश्मीरियों पर

जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में गैर कश्मीरियों पर हुआ यह चौथा हमला है। इन 4 हमलों में 3 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, 8 गैर स्थानीय लोगों की मौत हुई है।

24 अक्टूबर:दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने मजदूर पर गोलीबारी की। हमले में मजदूर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।

20 अक्टूबर: गांदरबल के सोनमर्ग में कश्मीर के डॉक्टर, MP के इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की जान गई थी। इसकी जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली।

16 अक्टूबर: शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले के बाद इलाके में आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

आतंकी हमले में घायल शुभम, उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

आतंकी हमले में घायल शुभम, उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, पाकिस्तान हमले रोके फिर बातचीत होगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने 21 अक्टूबर को कहा था- अगर इस्लामाबाद भारत के साथ दोस्ताना संबंध रखना चाहता है तो उसे यहां आतंकी घटनाएं रोकनी होंगी।

उन्होंने कहा था- दोनों देशों में बातचीत कैसे हो सकती है? आप (पाकिस्तान) हमारे निर्दोष लोगों को मारते हैं और फिर बातचीत के लिए कहते हैं। जब तक पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हत्याएं बंद नहीं करता, तब तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच कोई बातचीत नहीं हो सकती।

अब्दुल्ला ने कहा था- मैं पाकिस्तान के शासकों से कहना चाहता हूं कि अगर वे वाकई भारत से दोस्ती चाहते हैं, तो उन्हें यह सब बंद कर देना चाहिए। कश्मीर कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा।

—————————————-

आतंकी हमलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े…

जम्मू-कश्मीर में लश्कर का नया आतंकी संगठन TLM एक्टिव:पुलिस का दावा- यह आतंकियों की भर्ती कर रहा; पाकिस्तानी हैंडलर बाबा हमास है सरगना

CIK ने श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया।

CIK ने श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया।

जम्मू-कश्मीर में 22 अक्टूबर को नए आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक या मुस्लिम (TLM) का खुलासा हुआ है। काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) और पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा में कई लोकेशन पर छापा मारा। पूरी खबर पढ़े…

कश्मीर में जवान का गोलियों से छलनी शव मिला:आतंकियों ने एक दिन पहले अनंतनाग से अगवा किया था; रातभर सर्चिंग के बाद बॉडी मिली

जिस जवान की बॉडी मिली थी, उसका नाम हिलाल अहमद भट था।

जिस जवान की बॉडी मिली थी, उसका नाम हिलाल अहमद भट था।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को 9 अक्टूबर को टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की बॉडी मिली थी। उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के 2 जवानों को 10 अक्टूबर को किडनैप किया था, जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा। इसके बाद आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular