Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeमध्य प्रदेशकश्मीर हमले के विरोध में बालाघाट बंद: बाजारों में पसरा सन्नाटा;...

कश्मीर हमले के विरोध में बालाघाट बंद: बाजारों में पसरा सन्नाटा; शाम को आक्रोश रैली में जलेगा पाकिस्तान का पुतला – Balaghat (Madhya Pradesh) News


मुख्य बाजारों की दुकानों पर लटके रहे ताले।

पहलगाम के बेसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की हत्या के विरोध में बालाघाट में शनिवार को पूरा जिला बंद रहा। सर्वसमाज के आह्वान पर मुस्लिम समाज ने भी स्वेच्छा से बंद में सहयोग किया।

.

बंद के दौरान बाजार और गलियां सुनसान रहीं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात रही। इमरजेंसी सेवाओं जैसे बस परिवहन, अस्पताल, एम्बुलेंस और पेट्रोल पंप को बंद से बाहर रखा गया। हालांकि, बंद के कारण बस यातायात सामान्य दिनों की तुलना में आधे से भी कम रहा।

सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं रही चालू।

शाम 5 बजे हनुमान चौक से आक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद सभा का आयोजन होगा। सभा में वक्ता पहलगाम घटना पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम के अंत में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया जाएगा। जिले में पहली बार देर शाम तक का बंद बुलाया गया है।

जिले में बंद का व्यापक असर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular