Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeबिहारकहासुनी के बाद दोस्त की गोली मार कर हत्या: मनेर में...

कहासुनी के बाद दोस्त की गोली मार कर हत्या: मनेर में 2 दोस्त अस्पताल लेकर आए, 1 मौके से भागा; दूसरा पकड़ा गया – Patna News


मनेर थाना क्षेत्र के गयासपुर इलाके में दोस्तों के बीच विवाद में मोहम्मद साहिल आलम की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आए दोस्त के शव को अस्पताल में छोड़कर एक दोस्त फरार हो गया।जबकि, एक पकड़ा गया है। मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव

.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आरएस, दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा के अलावा मनेर थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों से सिटी एसपी ने पूछताछ की है।

मृतक मोहम्मद साहिल आलम। (फाइल फोटो)

दो दोस्त लेकर आए थे

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बाइक पर दो युवक जख्मी हालत में इसे लेकर आया था। डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया था। यह जानकारी मिलने के बाद बाइक से एक दोस्त फरार हो गया। जबकि, दूसरे दोस्त को अस्पताल के गार्ड ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले किया गया है।

परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।

परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।

गांव के दोस्तों पर ही आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर दो बजे तक उससे बात हुई थी। लेकिन, इसके बाद शाम को सूचना मिली कि उसे करंट लगा हुआ है। इलाज के लिए लोग बिहटा लाए हैं। अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के परिवार के लोग गांव के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

वारदात को लेकर आपस में बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी।

वारदात को लेकर आपस में बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी।

दोस्तों के बीच कहासुनी के बाद गोली मारी

पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आरएस ने बताया कि साहिल आलम को गोली लगने से जख्मी की जानकारी मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। अस्पताल में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ गयासपुर बगीचा में था। इस दौरान किसी विवाद को लेकर दोस्तों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद गोली मारी गई है।

मृतक के शरीर में एक गोली लगी है। सिटी एसपी ने कहा कि गांव के ही दोस्त लोग हैं। पहचान पुलिस कर रही है। मृतक के परिवार के लोगों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल परिजनों के द्वारा गांव के ही दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular