ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर गबन का आरोप लगाते हुए पंचायत भवन का घेराव किया।
छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के विष्णुपुर ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव से पहले बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सरपंच रतन हालदार और सचिव पर 91 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए पंचायत भवन का घेराव किया। आरोप है कि सरपंच और सचिव ने क
.
ग्रामीणों के अनुसार, पीवी-99 से भेंगा खेत तक सड़क का मुरुमीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र के पास बोर मरम्मत, पीडीएस गोदाम की साफ-सफाई, दर्गा मंदिर से बिमल घर तक सड़क निर्माण समेत कई कार्यों के नाम पर पैसे निकाले गए। इसी तरह पीवी-98 से महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण और मंदिर में टाइल्स लगाने का काम भी सिर्फ कागजों में दिखाया गया।
विरोध जताते ग्रामीण
गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम पखांजुर से जांच की मांग की
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई, जो हर साल ग्राम कमेटी करती है, उसके नाम पर भी पैसे निकाल लिए गए। गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम पखांजुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।