Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeविदेशकांगड़ा में हरप्रीत हैप्पो गिरोह के 4 सदस्य दबोचे: संयुक्त टीम...

कांगड़ा में हरप्रीत हैप्पो गिरोह के 4 सदस्य दबोचे: संयुक्त टीम की कार्रवाई, जिम ट्रेनर की हत्या का मामला, विदेश में बैठे गैंग लीडर – Shimla News



आरोपियों से बरामद हथियारों का फोटो।

पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम ने हरप्रीत हैप्पो गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब और हिमाचल पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है। ये आरोपी 31 जनवरी को खरड़, एसएएस नगर में जिम ट्रेनर गुरप्रीत सिंह की हत्या

.

पंजाब पुलिस की सूचना पर कांगड़ा पुलिस ने मैक्लोडगंज में आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल, दस जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए। वारदात में इस्तेमाल की गई कार धर्मशाला से बरामद की गई।

हत्या के मामले में फरार चल रहे थे

मैक्लोडगंज थाना पुलिस ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी पुलिस थाना सिटी खरड़ में दर्ज हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। सभी आरोपियों को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है।

विदेश में बैठे गैंग लीडरों ने दी थी कमांड

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विदेश में बैठे गैंग लीडरों ने इन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी दी थी। कांगड़ा पुलिस अब इनके स्थानीय संपर्कों की जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कहा कि वह संगठित अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular