Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशकांग्रेस आज निकालेगी अंबेडकर सम्मान मार्च: दिग्गी, पटवारी, सिंघार होंगे शामिल,...

कांग्रेस आज निकालेगी अंबेडकर सम्मान मार्च: दिग्गी, पटवारी, सिंघार होंगे शामिल, कलेक्टर ऑफिस पर बसपा कार्यकर्ता धरना देंगे – Bhopal News


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस आज भोपाल में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी।

.

इस मार्च में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज दोपहर 12 बजे से राजधानी के लिली टॉकीज चौराहे से जिंसी चौराहा तक बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकला जायेगा

बसपा कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर देंगे धरना अमित शाह के बयान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करेंगे। भोपाल कलेक्टर कार्यालय पर बसपा कार्यकर्ता अमित शाह के बयान के विरोध में धरना देंगे। और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है भाजपा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई। इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई।

समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को रास नहीं आई। सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की। यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।

अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था-

“अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर,। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”

QuoteImage

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था। लेकिन बीजेपी ये खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहब का अपमान किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular