Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारकांग्रेस कार्यालय के समीप BJP युवा मोर्चा किया पुतला दहन: नेशनल...

कांग्रेस कार्यालय के समीप BJP युवा मोर्चा किया पुतला दहन: नेशनल हेराल्ड के चार्जशीट के बाद साधा निशाना, कहा- जेल जाने से नहीं बचेंगे – Bhojpur News


सोनिया गांधी–राहुल गांधी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

नेशनल हेराल्ड एवं एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड से केस जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पहली चार्जशीट दाखिल करने के बाद देश में राजनीति गर्म है। शुक्रवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी के जिला

.

इस दौरान कार्यकर्ता एवं नेताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभु जैन समेत अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कांग्रेस कार्यालय के समीप शहीद भवन मोड़ के पास किया गया पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड के केस में जेल जाना तय

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभु जैन ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के केस में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी वादी है वो जेल जाकर रहेंगे । इन दोनों ने करोड़ों का घोटाला किया है, इन्होंने 350 शहीदों का अपमान करने का काम किया है। इन घोटालेबाजों को देश कभी माफ नहीं करेंगी ।

इसी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के तरफ से आज शहीद भवन मोड़ के पास दोनों का पुतला दहन किया गया। यह दोनों घोटाले के सरदार हो गए हैं एवं देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इनको सजा कानून दे रही है, जो इन लोगों ने घोटाला किया है उसके लिए इन्हे जेल जाना होगा। हमारे नरेंद्र मोदी के सरकार इन घोटालेबाजों को कभी छोड़ने का काम नहीं करेगी एक-एक कर सभी का पर्दाफाश कर उन्हें सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

जिला महामंत्री बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी

बीजेपी के जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। इसी कड़ी में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड में करोड़ों का घोटाला किया है। इसी को लेकर आज हम लोगों ने पुतला दहन करने का काम किया है। कांग्रेस के लोग हर घोटाले को फर्जी बताने का काम करते हैं।

भाजपा नेता दीपक सिंह ने बताया कि नेशनल हेराल्ड घोटाले मामले में जिस तरीके से सोनिया एवं राहुल गांधी का नाम सामने आया है। इनकी यूपीए की सरकार घोटालो की सरकार थी। धीरे-धीरे सभी घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है। उनकी नीति और नियति थी कि घोटाला करो और राज्य करो। नरेंद्र मोदी की सरकार में सभी घोटालेबाजों का हिसाब किताब करने का बाद जेल के अन्दर भेजने का काम किया जाएगा ।

जिसमें बीजेपी के महामंत्री नरेंद्र तिवारी, राकेश सिंह, जिला मंत्री कुमार प्रतीक,रवि शंकर सिंह दीपक, राम प्रकाश पांडे, अभिषेक सिंह,ऋतिक सिन्हा,राहुल श्रीवास्तव,कुमार रूपेश,अमलेश यादव,राहुल चंद्रवंशी,कुमार विजय,नीरज कुमार सिंह, आदि सिंह आदि, पीयूष कुमार ,कौशल कुमार,राहुल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी के सोशल आईटी के प्रतीक चंद्रवंशी और बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular