Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeबिहारकांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा का 20वां दिन: कन्हैया...

कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का 20वां दिन: कन्हैया कुमार बोले-BJP सरकार में बेरोजगारी बढ़ी,अडाणी-अंबानी के हित में काम कर रही केंद्र सरकार – Katihar News


कटिहार के कोढ़ा प्रखंड मेंकांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का बीसवां दिन था। खेरिया बाजार में आयोजित जनसभा में कन्हैया कुमार ने युवाओं को संबोधित किया। मंच पर पूर्व विधायक पूनम पासवान और सुनिता देवी भी मौजूद थीं।

.

कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्हें नौकरी के लिए दिल्ली, पंजाब और गुजरात जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिहार में मेहनत और संसाधनों की कमी नहीं है। यहां कमी है, तो सिर्फ ईमानदार नीयत और रोजगार देने की सोच की।

कन्हैया कुमार के साथ मंच पर पूनम देवी मौजूद।

BJP सरकार में बढ़ी बेरोजगारी

कन्हैया ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। सरकार युवाओं की चिंता नहीं कर रही है। वह हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर देश को बांट रही है। वक्फ बोर्ड, मजार खुदाई और मस्जिद जैसे मुद्दे उठाकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अडाणी-अंबानी के हित में काम कर रही है। मखाना पर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन मक्का, धान और गेहूं की उपेक्षा हो रही है। हमारा मखाना भले अमेरिका पहुंच गया, लेकिन हमारे किसानों के खाते में कुछ नहीं आया। वो अभी भी गरीब है और बिचौलिया अमीर हो रहे है।

पूर्व विधायक पूनम पासवान ने भी कहा कि सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने यह आंदोलन शुरू किया है।

ईमेल के जरिए छात्रों को मिल रही धमकी

छात्र नेता निशांत यादव ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि सरकार ने रोजगार मिलने तक लोन न चुकाने का वादा किया था। लेकिन अब छात्रों को ईमेल के जरिए एफआईआर की धमकियां दी जा रही हैं।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में अब पलायन नहीं होगा। उन्होंने सरकार से पूछा कि विकास के दावों के बावजूद बिहार से पलायन क्यों नहीं रुक रहा।

कदवा विधायक और कांग्रेस के सीएलपी नेता शकील अहमद खान ने डबल इंजन सरकार को पलायन और बेरोजगारी का जिम्मेदार बताया। उन्होंने छात्रों का शैक्षिक लोन माफ करने की मांग की। एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिला वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में ठेकेदार महिलाओं की भीड़ जुटाते हैं।

इस पदयात्री में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष सौरभ कुमार, यूथ कांग्रेस में ज़िला अध्यक्ष साहिल कुमार, प्रेम राय, माधव पांडे, मशरूर आलम, कुमार गौरव, अभिराज सिंह , भूपेंद ठाकुर, रवि झा गौतम कुमार सहित हजारों लोग शामिल थे ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular