मंगलवार को मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को AICC यानि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नाम से कॉल आए। महिला नेत्रियों को पद दिलाने और तमाम प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में बातचीत की गई। तीन- चार महिला नेत्रियों ने इस मामले की शिकायत कांग
.
प्रदेश प्रभारी और जीतू पटवारी से की शिकायत नेताओं और महिला नेत्रियों की ओर से मिली जानकारी के बाद रात 10 बजे एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल और सोशल मीडिया पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के नाम पर एक अलर्ट जारी किया गया।
एमपी कांग्रेस ने X पर लिखा- महत्वपूर्ण सूचना

हमारी जानकारी में आया है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा AICC के नाम से 9352597073 व 9116359721 इस प्रकार के कुछ नंबरों से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं व महिला कार्यकर्ताओं को अभद्र भाषा में कॉल किए जा रहे हैं।
एमपी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सभी साथी ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें। प्रदेश कांग्रेस द्वारा भी इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत दी जा रही है।