Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढकांग्रेस ने बागियों को मनाने बनाई समिति, 2 की वापसी: बिलासपुर...

कांग्रेस ने बागियों को मनाने बनाई समिति, 2 की वापसी: बिलासपुर में निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में जुटे नेता, आज नाम वापसी का अंतिम दिन – Bilaspur (Chhattisgarh) News


कांग्रेस में खुलाघात का डर, इसलिए नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने बनी कमेटी।

बिलासपुर में कांग्रेस के बागियों को मनाने का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए पार्टी ने विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मेयर, सभापति सहित नेताओं को लगाया गया है। उन्हें गुरुवार को नाम वापसी के पहले दिन दो दावेदारों को मनाने में सफलता भी मिली। दो बागियों ने प

.

कांग्रेस में मेयर प्रत्याशी के लिए त्रिलोक श्रीवास ने नामांकन पत्र जमा किया है। उन्होंने जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशी के रूप में उसे टिकट देगी। लेकिन, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

पार्टी ने मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक के नाम पर बी-फॉर्म जारी किया है, जो निर्वाचन कार्यालय में जमा भी हो चुका है। ऐसे में त्रिलोक नाम वापस नहीं लिया तो वह निर्दलीय प्रत्याशी घोषित हो जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस में 21 वार्ड में एक से अधिक दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। अब उन्हें नाम वापस लेने के लिए मनाया जा रहा है।

कांग्रेस में नेताओं ने टिकट वितरण के बाद खुले तौर पर जताई है नाराजगी, जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष पर लगाए हैं गंभीर आरोप।

2 दावेदारों ने लिया नाम वापस

कांग्रेस नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के करीबी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर को टिकट मिलने के बाद यहां से दावेदारी कर रहे मनिहार निषाद ने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। नगर निगम में शामिल होने से पहले ग्राम पंचायत देवरीखुर्द में सरपंच रह चुके मनिहार निषाद को पार्टी ने पहले प्रत्याशी बनाया था। लेकिन रात में उनका टिकट काटकर ब्रह्मदेव को प्रत्याशी बना दिया गया।

यहां ब्रम्हदेव के बजाए निषाद समाज के नेता को प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन, जब दावेदार ब्रह्मदेव ने इसकी शिकायत कांग्रेस नेता डॉ. महंत से की, तो फिर दोबारा उसका नाम शामिल कर लिया गया। इधर, वार्ड क्रमांक 52 से निशा कश्यप ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लेते हुए नाम वापस लिया है। निशा ने ​टिकट के लिए दावेदारी ​की थी। पार्टी ने यहां से दिलीप पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।

10 पार्षद और 270 पार्षद के दावेदार

जिस दिन नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था, तब नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के 10 दावेदारों के साथ ही 272 प्रत्याशी वार्ड पार्षद के लिए चुनाव मैदान में थे। लेकिन, अब 2 दावेदारों के नाम वापसी के बाद पार्षद प्रत्याशियों की संख्या 270 हो गई है। शुक्रवार यानी की आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद यह पता चलेगा कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने शुरू किया प्रचार।

मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने शुरू किया प्रचार।

कांग्रेस ने नाम वापसी के लिए बनाई समिति

कांग्रेस में 21 वार्डों में बागी होकर पार्षद के लिए नामांकन जमा किया गया है। वहीं मेयर के लिए त्रिलोक श्रीवास ने नामांकन जमा किया है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। ऐसे में आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

दावेदार बागी होकर चुनाव न लड़ें और अधिकृत प्रत्याशी को वार्ड में वोटों का नुकसान न हो, इसलिए जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तरीय संवाद और संपर्क समिति का गठन किया गया। समिति में विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, सियाराम कौशिक, रश्मि सिंह, पंकज सिंह, स्वप्निल शुक्ला शामिल हैं।

इसके अलावा पूर्व मेयर राजेश पांडेय, पूर्व सभापति शेख नजीरूद्दीन, रविंद्र सिंह, नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा, समीर अहमद, नसीम खान, झगरराम सूर्यवंशी, नागेंद्र राय, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू और मोती ठारवानी को भी शामिल किया गया है।

समिति के सदस्य बागी नेताओं को मनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब और कितने बागी नाम वापस ले रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular