Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढकांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-रजनीश मेरे लिए कॉम्पिटिशन नहीं: सवाल-आरोप है नगर...

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-रजनीश मेरे लिए कॉम्पिटिशन नहीं: सवाल-आरोप है नगर पंचायत में चहेतों को मिलता था ठेका, रविश बोले-गलत, मैंने सिर्फ जनता के लिए काम किया – Jagdalpur News



कांग्रेस प्रत्याशी रविश ने दैनिक भास्कर से बातचीत की।

दंतेवाड़ा जिले में गीदम नगर पंचायत का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प है। 2 चचेरे भाई चुनावी दंगल में एक-दूसरे को पटखनी देने उतरे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रविश सुराना का कहना है कि उनके भाई भाजपा प्रत्याशी रजनीश उनके लिए कॉम्पिटिशन नहीं हैं। मेरी पत्नी के समय जो

.

पढ़िए पूरा इंटरव्यू…

सवाल- आपके सबसे निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा से रजनीश सुराना हैं। वे आपके चचेरे भाई भी हैं। आपके लिए कितना कठिन है चुनाव जीतना?

जवाब – मैं रजनीश को कॉम्पिटिशन नहीं मानता हूं। हम लड़ रहे हैं तो जितने के लिए लड़ रहे हैं। मुझे दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि मेरी पत्नी के कार्यकाल में जो काम हुए हैं उसका मुझे फायदा मिलेगा। मैंने खुद जनता की सेवा की है। भले ही वो मेरे भाई हैं, लेकिन राजनीतिक मुद्दे अलग-अलग रहते हैं। ऐसे कई मुद्दे हैं जिसको लेकर हमने काम किया है। आगे भी काम करेंगे।

सवाल- आप कह रहे हैं आप ने काम किया है। लेकिन जनता कह रही है कि आपकी पत्नी के कार्यकाल में तो कोई काम ही नहीं हुए हैं। क्या किया है आपने, कुछ गिना सकते हैं?

जवाब – जब मेरी पत्नी जीत कर आई और उसके कुछ समय के बाद ही कोरोना आ गया था। लेकिन उस समय भी हम घर नहीं बैठे थे। हर एक घर में हमने राशन के पैकेट पहुंचाए। गीदम शहर पूरा ड्राई जोन है। इसलिए हमने सबसे पहले पानी की समस्या का समाधान करने के लिए पूरे शहर में पाइपलाइन का विस्तार करवाया। पानी की टंकियां बनवाई। शहर से लेकर ग्रामीण बेल्ट में अब पानी पहुंचने की तैयारी हो चुकी है।

गीदम को व्यापारिक नगरी के नाम से जाना जाता है। हमने यहां पर कुल 52 दुकानें बनाई। यह भी एक रिकॉर्ड है। जल्द ही इसकी नीलामी होगी। हमने सामाजिक कार्यों के लिए एक मंगल भवन बनवाया है। मेन रोड की आधी बस्ती अंधेरे में रहती थी, हमने स्ट्रीट लाइट लगवाई। लोगों के मनोरंजन के लिए और समय बिताने के लिए हमने यह गार्डन का भी निर्माण करवाया। स्पोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए हमने एक इनडोर स्टेडियम का भी निर्माण करवाया है।

साथ ही एक और स्टेडियम था जिसमें तीन हेलीपैड बनाए गए थे उसका भी जीर्णोधार कर बेहतर तरीके से स्टेडियम बनाया जा रहा है। युवाओं के लिए भी हमने बेहतर कार्य किए हैं। उखड़ी सड़कों पर नया डामर बिछाया गया। पत्नी के अध्यक्ष रहते मेडिकल कॉलेज की मांग हुई थी। कांग्रेस सरकार ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा भी कर दी थी।

सवाल- आपकी पत्नी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। अक्सर सवाल खड़े हुए हैं कि नगर पंचायत में सेटिंग कर चहेतों को ठेका दिया जाता था। इससे अब एक वर्ग पूरी तरह से नाराज है। क्या अब इससे नुकसान होगा?

जवाब- लोगों में भ्रांति बनी हुई है कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार होता है। अब जिसको काम नहीं मिला वह तो कहेंगे कि यहां भ्रष्टाचार हुआ है या फिर चहेतों को ठेका दिया गया है। हर काम के लिए टेंडर निकाले गए हैं। जिन्होंने टेंडर भरा उन्हें कम मिला। कई दफा ऐसा भी हुआ है कि ठेकेदार आपस में बातचीत कर लेते हैं। आपसी सामंजस्य से आरोप नगर पंचायत पर लगता है। लेकिन नगर पंचायत इसमें कभी भी इंवॉल्व नहीं रहा है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाना यह गलत है यदि कोई हमसे नाराज है तो हम उन्हें समझाएंगे

सवाल- आप कह रहे हैं कि रजनीश आपके लिए कोई कॉम्पिटिशन नहीं हैं। लेकिन युवाओं के बीच रजनीश काफी पॉपुलर हैं। तो अब आप युवा वोटर्स को कैसे साधेंगे?

जवाब – जिस तरह से रजनीश युवा है इस तरह से मैं भी युवा हूं। मेरे बहुत से युवा साथी हैं। हमने युवाओं के लिए बहुत से काम किए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव में मेरा साथ देंगे। हम अपनी आगे की प्लानिंग कुछ इस तरह से बनाएंगे जिससे युवाओं को काफी फायदा मिले।

सवाल- आपकी पत्नी के कार्यकाल का आपने काम गिनाया है, यदि आपने काम किया है और कोई विरोध नहीं हुआ तो टिकट लेने के लिए इतनी जद्दोजहद क्यों करनी पड़ी?

जवाब – पार्टी में जितने नाम गए थे जो सीनियर थे उन्होंने मेरे समर्थन पर नाम वापस लिया है। उन्होंने मुझे समर्थन दिया है। उन्होंने संगठन को लिख कर दिया है कि मेरी पत्नी का कार्यकाल काफी अच्छा था। बहुत सारे काम हुए हैं और जीतने की संभावना है। कुछ एक दो दावेदार ऐसे थे जो चीजों को समझ नहीं पाए। पार्टी में नाम ऊपर भेजना पड़ा। ऐसा बिल्कुल नहीं रहा कि संगठन को मेरा टिकट तय करने काफी विचार करना पड़ा हो। मुझे आसानी से टिकट मिल गया।

सवाल – आपका परिवार काफी बड़ा है कुछ कांग्रेस के लीडर हैं जो रजनीश के भी रिश्तेदार हैं। पारिवारिक संबंध है। क्या आपके वोट कटेंगे, क्या वोट बटेंगे?

जवाब – देखिए एक तरफा वोट किसी को नहीं मिलेगा। कुछ रजनीश को मिलेंगे और कुछ मुझे। वोट थोड़े बहुत बटेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular