Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशकांग्रेस प्रदेश प्रभारी- पीसीसी चीफ सेंट्रल जेल पहुंचे: नेता प्रतिपक्ष चिंटू...

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी- पीसीसी चीफ सेंट्रल जेल पहुंचे: नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से की मुलाकात, बोले- न्याय की लड़ाई सड़क पर भी लड़ेंगे – Indore News


सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ ने मुलाकात की। उन्होंने चौकसे से कहा कि आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार है। हम न्याय की लड़ाई कानून के साथ-साथ सड़क पर भी लड़ेंगे।

.

बता दें कि रविवार रात कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी हॉस्पिटल में चिंटू चौकसे के भतीजे से मिलने पहुंचे थे। टैंकर विवाद में चौकसे के भतीजे को गंभीर चोटें आई हैं।

सेंट्रल जेल में मुलाकात के बाद हरीश चौधरी ने मीडिया से कहा, “चिंटू चौकसे के खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना के चलते मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही माहौल पूरे मध्यप्रदेश में है। कांग्रेस परिवार चिंटू चौकसे के साथ खड़ा है। बीजेपी के नेता और पदाधिकारी जो कर रहे हैं, वह पूरा प्रदेश देख रहा है। चौकसे के भतीजे को भी गंभीर चोटें आई हैं। यह झगड़ा जानबूझकर किया गया है।

सत्ता के अहंकार में ये लोग मानवता भी भूल गए। हम यह लड़ाई सिर्फ कोर्ट में नहीं, सड़क पर भी लड़ेंगे। चौकसे पर दर्ज पूरा मुकदमा ही गलत है। 307 (हत्या के प्रयास) का यह मामला जानबूझकर रचा गया है।

QuoteImage

पटवारी बोले- एसपी, टीआई बीजेपी की दिहाड़ी पर काम कर रहे

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, एसपी, कलेक्टर, टीआई या पुलिस विभाग, सभी बीजेपी की ‘दिहाड़ी’ पर काम कर रहे हैं। ये न्याय नहीं कर रहे, बल्कि बीजेपी की नौकरी कर रहे हैं। इन लोगों को अपनी कुर्सी इतनी प्यारी है कि सर्विस बुक के नियम तक भूल गए हैं।

पटवारी ने आगे कहा, “चिंटू चौकसे का कोई वीडियो ऐसा सामने नहीं आया है, जिसमें वह किसी को मारते हुए दिखे हों। वह तो समझाते हुए नजर आए हैं। फिर भी उनका नाम एफआईआर में डाला गया, यह अगर राजनीतिक द्वेष नहीं है तो क्या है? चौकसे का भतीजा अब भी अस्पताल में भर्ती है और बेहोश है। फिर दोनों के खिलाफ एकसाथ एफआईआर क्यों की गई? दोनों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?”



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular