Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeछत्तीसगढकांग्रेस बोली - कथावाचक प्रदीप मिश्रा से ED करे पूछताछ: मिश्रा...

कांग्रेस बोली – कथावाचक प्रदीप मिश्रा से ED करे पूछताछ: मिश्रा पुलिस को खुद बताएं, कैसे महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स के सम्पर्क में आए – Raipur News


रायपुर के सेजबहार में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए कथा वाचक प्रदीप मिश्रा रायपुर पहुंच गए हैं। ऐसे में कांग्रेस ने महादेव सट्टा एप के मामले में मिश्रा से पूछताछ किए जाने की मांग की है।

.

दरअसल दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल नजर आए थे। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इस दौरान सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कथावाचक मिश्रा पर फूल बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हुआ।

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने 3 दिनों तक दुबई में प्रदीप मिश्रा से कथा सुनी थी।

पूछताछ से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को लेकर मिलेगा क्लू

इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचक हैं और रायपुर आए हुए हैं। उनका स्वागत है। उन पर श्रद्धा रखने वाले लोग कथा सुनने जाएंगे। लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि महादेव एप के मामले में बीजेपी बड़ी-बड़ी बातें करती थी।

क्योंकि प्रदीप मिश्रा महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के आमंत्रण पर दुबई गए थे। उनके साथ मिश्रा की तस्वीर आई है। ऐसे में उनसे महादेव एप के प्रमोटर्स के साथ उनके क्या संबंध हैं। कैसे वे दुबई गए। इस बारे में उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। क्योंकि इससे पुलिस महादेव के अपराधी के बारे में क्लू मिलेगा।

शुक्ला ने कहा कि एक कथावाचक और अच्छे नागरिक होने के नाते प्रदीप मिश्रा का दायित्व बनता है कि वे खुद पुलिस से सम्पर्क कर ये बताएं कि चंद्राकर और उप्पल से उनकी क्या बात हुई थी।

दुबई में तीन दिन थी चली कथा

प्रदीप मिश्रा ने पहली बार भारत के बाहर जाकर कथा वाचन किया। दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गरहौद में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित इस कथा को महादेव सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके परिवार ने आयोजित किया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular