Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeदेशकांग्रेस बोली- हरियाणा चुनाव में यूज EVM में गड़बड़ी: 90% चार्ज...

कांग्रेस बोली- हरियाणा चुनाव में यूज EVM में गड़बड़ी: 90% चार्ज ईवीएम के वोट से BJP, 40-50% वाली से कांग्रेस को लीड, सील कर जांच करें – Panipat News



चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता पवन खेड़ा।

कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव नतीजों में मतगणना के दौरान गड़बड़ी की शिकायत दी है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं का डेलिगेशन दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि जिन EVM की बैटरी 90% चार्ज थी, उनमें से निकले 70% वोट भाजपा के पक्ष व

.

8 अक्टूबर को हुई मतगणना में भाजपा को 48, कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा इनेलो को 2 और 3 पर निर्दलीय जीते थे। तीनों निर्दलीय ने आज बुधवार को BJP को समर्थन दे दिया।

हुड्‌डा ने कहा- EVM से कांग्रेस डाउन हुई, डाउट होता है डेलिगेशन में शामिल भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा का नतीजा आश्चर्यचकित करने वाला है। हर आदमी समझता था कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। सब एक्सपर्ट भी यही कह रहे थे। पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस लीड करती है। EVM की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस डाउन चली जाती है। इससे डाउट होता है। 20 के करीब कंप्लेंट आ गई हैं। कई जगह काउंटिंग डिले की गई। कई जगह पर पहले पोस्टल बैलेट नहीं गिने गए।

पवन खेड़ा ने कहा- 20 सीटों पर गड़बड़ी हुई डेलिगे​​​​​​​​​​​​​​शन में शामिल दूसरे नेता कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात हुई। हमने 7 विधानसभा के आंकड़े और दस्तावेज दिए। 13 और विधानसभा के दस्तावेज देने वाले हैं। इन सब में हमारे उम्मीदवारों ने कल और आज भी बैटरी की शिकायत की है। हमने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है कि इसकी जांच करके बताइए। इस बारे में कैंडिडेट्स ने रिटर्निंग अफसर को काउंटिंग सेंटर में ही लिखित शिकायत भी दी है।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं….



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular