Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढकांग्रेस 21 अक्टूबर के बाद जारी करेगी प्रत्याशी का नाम: प्रत्याशी...

कांग्रेस 21 अक्टूबर के बाद जारी करेगी प्रत्याशी का नाम: प्रत्याशी चयन की कवायद जल्द शुरू होगी, सम्मेलन के जरिए प्रभारी-कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक – Raipur News


रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच हो सकती है। इस विधानसभा सीट के लिए 20 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया है। चर्चा है कि इसके बाद प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही

.

प्रत्याशी चयन को लेकर पहले से तय संगठनात्मक कार्यक्रमों में बदलाव किया जा सकता है। क्षेत्र के प्रभारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव होने को कह दिया गया है। रायपुर दक्षिण में चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है।

ऐसे में अब कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले ही दावेदार खुलकर सामने आएंगे। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर ही दावेदार भी सूचीबद्ध किए जा सकते हैं।

सम्मेलन के जरिए फीडबैक

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर दक्षिण के दावेदारों के लिए भी काफी अहम होगा। इसके जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं और प्रभारियों से फीडबैक लेंगे। इसके अलावा संगठन को इस मामले में क्षेत्र से कई तरह के फीडबैक भी मिले हैं। प्रभारी की मौजूदगी में वरिष्ठ नेता मंथन में जुटेंगे।

प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

प्रत्याशी चयन के लिए एक-दो दिनों में ही गतिविधियां शुरू हो जाएगी। संगठन के पदाधिकारियों की माने तो आगामी सप्ताह तक सभी एक्सरसाइज पूरी कर ली जाएगी। संगठन अपनी तरफ से पूरी तैयारी के साथ दावेदारों की सूची प्रदेश चुनाव समिति में प्रस्तुत करेगा। वहीं, पहली बैठक में ही आम सहमति बनाकर पैनल सीधे आलाकमान को भेज दिया जाएगा।

इस बार पार्टी अपने निचले कैडर पर ही भरोसा करेगी। इसलिए पार्टी ने हार्ड कोर और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर उन्हें बूथ, सेक्टर, जोन और वार्ड कमेटियों में जवाब दारी दी है।

कांग्रेस के ये हैं दावेदार

वैसे तो कांग्रेस में दर्जन भर दावेदार हैं, लेकिन फिलहाल नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का नाम सबसे प्रबल दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है। तीसरा नाम कन्हैया अग्रवाल का है। पार्टी ने इन्हें 2018 में इसी सीट से प्रत्याशी बनाया था। ये महज कुछ हजार वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular