Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर के पनकी में दंपति ने जहर खाकर दी जान: पांच...

कानपुर के पनकी में दंपति ने जहर खाकर दी जान: पांच साल पहले दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी लव मैरिज, पुलिस जांच में जुटी – Kanpur News



कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मोहल्ले वालों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और दोनों को हैलट में एडमिट कराया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों की सूचना पर पनकी पुलिस और फोरें

.

दोनों के परिवारीजनों से पुलिस पूछताछ में जुटी

पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने 5 साल पहले परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। शादी के बाद परिवार के खिलाफ होने के चलते पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे। रविवार देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मकान मालिक और पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और दोनों को हैलट अस्पताल में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया।

दोनों की मौत के बाद हैलट से पनकी थाने पर सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर और हैलट अस्पताल पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घर में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए। वहीं दूसरी तरफ पनकी थाने की एक टीम ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पंचायतनामा भरने की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही दोनों परिवारों से पूछताछ करके सुसाइड करने के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular