Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर के सूरज कटियार का KVS नेशनल में स्वर्ण पदक: केरला में...

कानपुर के सूरज कटियार का KVS नेशनल में स्वर्ण पदक: केरला में 53वीं केंद्रीय विद्यालय नेशनल एथलेटिक्स मीट में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा – Kanpur News



सूरज कटियार साथ में कोच दिनेश भदौरिया।

केरल के अरनाकुलम में सम्पन्न हुई 53 वीं केंद्रीय विद्यालय नेशनल एथलेटिक्स मीट में 111वी केंद्रीय विध्याल‌य कानपुर के सूरज कटियार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हाई जंप स्पर्धा में 1.78 मीटर की छलांग लगा कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने इस प्र

.

पिता करते है किसानी

कल्याणपुर निवासी श्रवण कुमार कटियार किसानी करते हैं। बेटा सूरज कटियार पिछले 3 सालों से एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। वह लगातार कई प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते आ रहे हैं। जिला स्तरीय और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं।

रोज 3 घंटे करता है अभ्यास

सूरज के प्रशिक्षक दिनेश भदौरिया ने बताया कि सूरज प्रतिदिन लगभग 3 से 4 घंटे तक कड़ा अभ्यास करता है। इस प्रतियोगिता के लिए भी उसके बहुत मेहनत की। उसी का फल रहा कि वह इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पाया है।

सूरज केंद्रीय विद्यालय आईआईटी का छात्र है। वर्क आउट सुपर हाउस एकेडमी कि डीपीएस कल्याणपुर में चलती है। सूरज की इस उपलब्धी पर स्कूल के प्रचार खीश पाण्डेय जी ने सूरज और उनकी टीचर वन्दना सिह रठौर को बधाई दी। और इस जीत को स्कूल की बड़ी उपलब्धी बताया



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular