कानपुर देहात9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर देहात की मैथा तहसील में वकीलों का विरोध ।
कानपुर देहात के मैथा तहसील में अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर तोड़े जाने का विरोध तेज कर दिया है। शनिवार को बड़ी संख्या में वकील जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम आलोक सिंह को ज्ञापन सौंपा।
वरिष्ठ अधिवक्ता मुलायम सिंह, राजा तिवारी, अमित श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा और भूपेंद्र सिंह ने डीएम से मुलाकात की। अधिवक्ताओं का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के चैंबर गिराए गए। इससे उनके काम में बाधा आ रही है।
वकीलों ने शिवली कोतवाली में भी तहरीर दी है। महामंत्री राजा तिवारी, सुमित पाठक, गौरव त्रिवेदी, भरत सिंह और आरपी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। कोतवाल हरमीत सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
महामंत्री देवेंद्र मिश्रा भोला ने एक अन्य मामले को भी उठाया। उन्होंने कानपुर नगर के अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग भी की।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में चैंबर का पुनर्निर्माण, नुकसान की भरपाई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है।