कानपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम और पुलिस विभाग ने संयुक्त पहल की है। दोनों विभागों ने ई-रिक्शा और ई-ऑटो मैनेजमेंट योजना शुरू की है। यह योजना 21 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है।
शहर को चार जोन में बांटा गया है – पूर्वी, मध्य, दक्षिण और पश्चिम। इन जोन में कुल 10 स्थानों पर पंजीकरण कैंप लगाए गए हैं। अब तक 2277 ई-रिक्शा और ई-ऑटो का पंजीकरण हो चुका है।
वाहन मालिकों को पंजीकरण के लिए कई दस्तावेज लेकर जाने होंगे। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बीमा, आरसी और वाहन के मालिकाना हक के प्रमाण शामिल हैं। साथ ही वाहन की आगे-पीछे की फोटो और चालक की पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है।
पंजीकरण के बाद वाहन मालिकों को रूट के हिसाब से रंगीन क्यूआर कोड और यूनिक नंबर मिलेगा। इसे वाहन पर चिपकाना होगा। केवल रजिस्टर्ड ड्राइवर ही वाहन चला सकेंगे।
पंजीकरण की आखिरी तारीख अब 12 मई 2025 कर दी गई है । इसके बाद बिना पंजीकरण के चलने वाले ई-रिक्शा और ई-ऑटो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंजीकरण ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है।