कानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने संसद में गृहमंत्री के द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए बसपा के कार्यकर्ता शहर जिला अध्यक्ष जेपी गौतम के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ता हाथों में बसपा का झंडा
.
“बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान” के नारे लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में संविधान की तख्तियां लेकर जिलाधिकारी पहुंचे । गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान का विरोध दर्ज करते हुए जिलाधिकारी कानपुर नगर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी। महिलाओं ने जमकर गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन देने आए बसपा के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर कहा कि बाबा साहेब हमारे लिए भगवान के सामान है। हमारे इष्ट के बारे में गृहमंत्री द्वारा दिया गया बयान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । इसके विरोध में सड़क पर उतर कर पूरे देश में विरोध किया जाएगा।