Thursday, March 20, 2025
Thursday, March 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में मिली लड़की के लाश का चौंकाने वाला खुलासा: लव-मैरिज...

कानपुर में मिली लड़की के लाश का चौंकाने वाला खुलासा: लव-मैरिज के विरोध पर नाबालिग ने किया सुसाइड, परिजनों ने बोरे में भरकर नहर में फेंकी थी लाश – Kanpur News



कानपुर सचेंडी के धरमंगतपुर गांव की रामगंगा नहर में मिली लड़की के लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि ब्वॉयफ्रेंड से लव मैरिज का विरोध करने पर 16 साल की नाबालिग ने सुसाइड कर लिया था। परिवार वालों ने इस

.

डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि 16 मार्च की सुबह सचेंडी थाना क्षेत्र के धरमंगतपुर गांव से होकर गुजरी रामगंगा नहर में बोरे में लड़की का शव मिला था। सचेंडी पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच मंगलवार को एक मुखबिर ने सूचना दी कि बोरे में मिली लाश कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में रहने वाले मनोज कुमार कमल की बेटी प्रियांशी (16) की है। शिनाख्त होते ही पुलिस ने मनोज के घर में दबिश देकर पूरे परिवार को हिरासत में लिया और जांच पड़ताल में सामने आया कि उनकी बेटी प्रियांशी लापता है। सभी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक प्रियांशी का गांव के अंशू नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। उसी से शादी भी करना चाहती थी। लेकिन परिवार के लोग प्रियांशी के खिलाफ थे।

ब्वॉयफ्रेंड से शादी को लेकर घर वाले राजी नहीं हुए तो प्रियांशी ने कई बार हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था, लेकिन वह बार-बार बच जा रही थी। शादी के खिलाफ होने पर प्रियांशी ने 14 मार्च की शाम को घर के पास बने दूसरे मकान में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। काफी देर तक प्रियांशी के घर नहीं लौटने पर परिवार वाले खोजते हुए दूसरे मकान में पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो देखा कि प्रियांशी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मनोज ने घर के बगल में ही रहने वाले होमगार्ड से रिटायर हो चुके बड़े भाई कन्हैयालाल को दी।

इसके बाद कन्हैयालाल अपने गांव के प्रधान पति दिलीप शुक्ला के घर गए तो कन्हैया लाल ने पटना स्थल पर लौटकर आकर बताया की दिलीप शुक्ला जी ने कहा है की लाश को पानी में बहा कर गायब कर दो। नहीं तो पूरे गांव में बदनामी होगी और पुलिस केस भी हो जाएगा। फिर प्रियांशी की लाश को मृतका के पिता मनोज कमल व ताऊ कन्हैया लाल बोर में रखकर मोटरसाइकिल से जो कन्हैया लाल की है से शिवली रोड तक आए जहां कन्हैया लाल द्वारा पहले से ग्राम टिकरा थाना बिठूर कानपुर नगर से बुक की गई सफेद रंग की ओमनी वैन से ग्राम भंगापुरवा थाना शिवली के पास रामगंगा नहर में डाल दिया। तथा वापस घर आ गए थे। अब पुलिस ने पिता, ताऊ, मां और भाई-बहन समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

मौत के बाद दर्ज कराई गुमशुदगी

सचेंडी की रामगंगा नहर में मृतक प्रियांशु का शव मिलने के बाद उसका फोटो मीडिया में वायरल हुआ तो परिवार के लोग डर गए। उन्हें लगा कि अगर गांव के किसी व्यक्ति ने शिनाख्त कर ली तो पूरा परिवार फंस जाएगा। इसके बाद पिता मनोज कमल ने कानपुर देहात शिवली थाने में 17 मार्च को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि सचेंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के साथ ही पूरे केस को वर्कआउट कर लिया है। मामला कानपुर देहात से जुड़ा होने के चलते कानपुर देहात के शिवली थाने की पुलिस के हवाले पूरे परिवार को कर दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई कानपुर देहात की पुलिस करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular