कानपुर की नजीराबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके साथ ही छह आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस के मुताबिक इस गैंग से और लोग भी जुड़े हो सक
.
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट थाना नजीराबाद पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया स्वरूप नगर एसीपी के नेतृत्व में टीम ने खुलासा किया है। पकड़े गए 6 सदस्यों में एक नाबालिग है।
पूछताछ में अभी तक पता चला है कि यह लोग पूरे शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इसके साथ ही इनके चोरी करने का अंदाज अलग था। सभी गिरोह के सदस्य एक साथ चोरी के लिए निकलते और चेन बनाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। इसके बाद चोरी करने के लिए भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल की अदला बदली करते थे।
चेन बनाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पता चला है कि कानपुर देहात से भी वाहन चोरी की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया है। गंभीरता से इस मामले में गिरोह के तहत तक जाने का काम किया जा रहा है। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के बाद डीसीपी सेंट्रल के द्वारा टीम को 10000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।