Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में BNSD शिक्षा निकेतन में पूर्व छात्र सम्मेलन: पुराने दिनों...

कानपुर में BNSD शिक्षा निकेतन में पूर्व छात्र सम्मेलन: पुराने दिनों को यादकर एक दूसरे को लगाया गले, विद्यार्थियों से अपने अनुभव बांटे – Kanpur News


सभी पूर्व छात्रों को किया गया सम्मानित।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझाबर में रविवार को स्मृति संगम समारोह (पूर्व छात्र सम्मेलन) का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व छात्रों ने पुरानी पलों को याद कर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव बांटे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के पूर्व उपप्रधानाच

.

प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानाचार्य विद्यासागर त्रिपाठी, अर्चना द्विवेदी, संतोष दीक्षित, श्याम नारयण द्विवेदी, आरती जोशी, डॉ. सुरेश अवस्थी, रामबाबू बाजपेयी, दिनेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, मंजू, अतुल, दीपक राजे आदि पूर्व शिक्षकों को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया।

गाजे-बाजे के साथ हुआ पूर्व छात्रों का स्वागत।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति

उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पधारे पूर्व छात्रों ने प्रांगण में उपस्थित वर्तमान छात्रों को भी सफलता के गुर बताए।

विद्यालय प्रांगण के उन्मुक्त वातावरण में सम्पन्न स्मृति संगम में पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे से मिलकर विद्यालय के नवीनतम वातावरण का एवं विभिन्न व्यंजनों का आनन्द भी लिया।

गाजे-बाजे के साथ पहुंचे पूर्व छात्र

विद्यालय के पूर्व छात्र एक बडे़ समूह में गाजे-बाजे के साथ प्रांगण में पहुंचे और नृत्य करते हुए खुशियों का इजहार किया। 1990 बैच के पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य व कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व आचार्य-आचार्याओं को शाल एवं माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पूर्व छात्रों ने विद्यालय में एक पूर्व छात्र सभागार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। पूर्व आचार्य एवं प्रख्यात कवि डॉ. सुरेश अवस्थी ने कविता पाठ किया। अन्य कई पूर्व छात्रों ने कविता पाठ, गीत आदि प्रस्तुत किए।

छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

विद्यालय की वर्तमान छात्रा शैली गुप्ता ने ‘सत्यम शिवम सुन्दरम्’ गीत प्रस्तुत किया। अन्य कई छात्रों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए अपने अनुभव बांटे एवं विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन पर बात की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular