खटिया मोचा पर रात के अंधेरे में बाघिन टी-66 के साथ शावकों की सैर
कान्हा टाइगर रिजर्व में एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। किसली जोन की प्रसिद्ध बाघिन टी-66 को अपने तीन शावकों के साथ रात में सड़क पर घूमते देखा गया।
.
यह रोमांचक नजारा पार्क के बफर जोन में ग्राम खटिया के पास देखा गया। संदूखोल फीमेल के नाम से मशहूर इस बाघिन और उसके परिवार को देखकर वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे। पर्यटकों ने इस अद्भुत क्षण को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद किया।
सड़क पार करते दिखे बाघिन और तीन शावक
खटिया मोचा के पास एक परिवार ने देखा कि तीनों शावक एक-एक करके अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहे थे। पर्यटकों की ओर से बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कान्हा नेशनल पार्क में अक्सर पर्यटकों को पार्क के अंदर बाघ देखने का मौका नहीं मिल पाता लेकिन इस बार पार्क के बाहर ही उन्हें यह अविस्मरणीय नजारा देखने को मिला।