Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशकान्हा टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने गश्त बढ़ाई: बाघ के...

कान्हा टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने गश्त बढ़ाई: बाघ के हमले के बाद प्रबंधन अलर्ट, सुअर का शिकार करते समय हुआ हमला – Mandla News


मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व के गढ़ी बफर जोन में एक बाघ के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार को डेयरी फार्म के पास कश्मीरी नाला में हुई, जहां बाघ सुअर का शिकार कर रहा था। घटनास्थल पर अचानक पहुंचे दो ग्रामीणों पर बाघ ने हमला

.

हाथियों और वन कर्मचारियों का गश्ती दल तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक रवींद्र मणि त्रिपाठी और उपसंचालक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। क्षेत्र में हाथियों और वन कर्मचारियों के विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं।

वन विभाग ने आसपास के गांवों के निवासियों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है, जिससे किसी अन्य अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही, घायल ग्रामीणों को आर्थिक सहायता भी दी गई है।

वन विभाग की टीम क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular