चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का जीर्णोद्धार शुरू हो गया। इसका पहला चरण मार्च 2025 में पूरा होगा। दूसरे चरण का काम बारिश से पहले जून तक पूरा हो जाएगा। जिला प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं, रेडक्रॉस और अन्य संगठनों के माध्यम से कराए जा रहे जीर्णोद्धार के बाद ब
.
बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह, विधायक गोलू शुक्ला, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, गौरव रणदिवे ने अस्पताल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह 100 के बजाय 200 बेड का होने से प्रदेश का सबसे बड़ा बाल चिकित्सालय हो जाएगा। कलेक्टर सिंह ने कहा अस्पताल के जीर्णोद्धार में जनसहयोग भी लिया जा रहा। दोनों चरणों में कुल 8 करोड़ खर्च होंगे। अस्पताल में बेड संख्या के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा।
17 जीर्णोद्धार के कामों में 13 पूरे हो गए
कलेक्टर ने कहा शहर में जनसहयोग से 17 और जीर्णोद्धार के काम कराए जा रहे। इनमें से 13 काम लगभग पूरे हो चुके। शेष काम भी जल्दी पूरे होने को हैं। इनमें अधिकांश काम मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार का है। महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग से जुड़ी संस्थाओं का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा।
दौरे में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अशोक यादव, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी, जनसहयोग देने वाली संस्था क्रेडाई के संदीप श्रीवास्तव भी मौजूद थे।