Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeपंजाबकारोबारियों ने जीएसटी दरों, टैक्स टीमों की छापेमारी का मुद्दा उठाया -...

कारोबारियों ने जीएसटी दरों, टैक्स टीमों की छापेमारी का मुद्दा उठाया – Jalandhar News



जालंधर| जीएसटी के सर्वेक्षणों पर शनिवार को बस्ती नौ में खेल उद्योग संघ की बैठक में जीएसटी दरों, टैक्स टीमों की छापेमारी व इनकम टैक्स का मुद्दा उठाया। इस दौरान ग्रुप बनाने, हेल्पलाइन नंबर जारी करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए। इससे जीएसटी सर्वेक्षण के सं

.

खेल उद्योग संघ पंजाब संघर्ष समिति की बैठक की अगुवाई कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं रमेश आनंद ने की। व्यापारियों ने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियों के कारण व्यापारी वर्ग परेशान है।

खेल उद्योग संघ के फाउंडर सदस्य नेता रविंद्र धीर ने कहा कि वर्तमान में पंजाब में वातावरण व्यापारियों के अनुकूल नहीं है। एक तो जगह-जगह कारोबारी वर्ग फिरौती गैंग से परेशान है। उसके अलावा जीएसटी विभाग द्वारा कारोबारी वर्ग को परेशान करने के लिए नित्य नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जीएसटी की दरों का मुद्दा भी उठा।

इस संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया कि 18 प्रतिशत वाली वस्तुओं को 12% करने और प्रोफेशनल टैक्स को समाप्त करवाने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से निरंतर प्रयास शुरू किए जाएंगे। इस दौरान विपन प्रिंजा, शाम सुंदर महाजन, प्रेम उप्पल, ललित साहनी, विकास जैन, अरविंद खन्ना, बाल किशन, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभरवाल, जगजीत सिंह बुद्धिराजा व अन्य मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular