Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशकार्रवाई: तारागंज स्थित रामजानकी मंदिर की जमीन को प्रशासन ने कराया...

कार्रवाई: तारागंज स्थित रामजानकी मंदिर की जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त – Gwalior News



मंदिर माफी की 100 करोड़ रुपए की 9 बीघा जमीन भू-माफिया से मुक्त, प्लॉट की रजिस्ट्री मिलते ही होगी एफआईआर

.

चालीस दिन बाद प्रशासन ने माफी के सरकारी मंदिर की 8.75 बीघा जमीन शनिवार को भू-माफिया से मुक्त करा लिया। यहां जमीन को समतल कर बाउंड्री बनाकर प्लॉट बेचे जा रहे थे। संयुक्त टीम ने बाउंड्री तोड़कर गेट व अन्य सामान जब्त कर लिया। भू-माफिया ने जिन्हें प्लॉट बेचे हैं उनकी रजिस्ट्री मिलते ही प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।

क्षेत्र के एसडीएम डॉ. नरेन्द्र बाबू यादव ने कहा कि मुक्त हुई जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपए है। अतिक्रामक मनोहर लाल भल्ला पर एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। वह कब्जे की जमीन पर प्लॉट बेचने की तैयारी में था। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के आधार पर पुलिस में एफआईआर भी होगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों भू-माफिया में प्रशासन का डर खत्म हो चुका है। शनिवार को जिस जमीन से अतिक्रमण हटा है उसके प्रबंधक के रूप में कलेक्टर का नाम दर्ज है। इसके बाद भी जमीन पर प्लाटिंग हो रही थी।

तारागंज में बंडा पुल के पास कोटा लश्कर स्थित रामजानकी मंदिर (खासगी बाजार) की लगभग पौने नौ बीघा सरकारी जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने 16 अक्टूबर को मनोहर लाल भल्ला को नोटिस जारी किया। उन्होंने तत्काल काम बंद करने को कहा था। कुल 11 सर्वे नंबरों की उक्त जमीन पर सीमेंट की प्लेट लगाकर बाउंड्री हो चुकी थी और रास्ता लोहे के गेट से बंद कर दिया गया।

इसके बाद यहां 18 नवम्बर को कलेक्टर रुचिका चौहान भी मौका देखने पहुंचीं। उनके निर्देश पर भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत अतिक्रामक पर प्रकरण दर्ज हुआ। अगले ही दिन 19 नवंबर को क्षेत्र के नायब तहसीलदार ने एक लाख रुपए का अर्थदंड लगाते हुए बेदखली का आदेश जारी किया।

नायब तहसीलदार ने 22 नवंबर को 10 सदस्यीय टीम बनाकर 23 नवंबर को अतिक्रमण हटाने का आदेश भी जारी किया। शनिवार को नगर निगम, पुलिस व राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा दिया।

इन उदाहरणों से समझें भू-माफियाओं का दुस्साहस

  • पांच दिन पहले रायपुर (घाटीगांव) में सर्वे नंबर 303 के रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। टीम के मुंह फेरते ही यहां दबंगों ने फिर रास्ता बंद कर लिया।
  • बेलदार का पुरा में शासकीय नगरीय भूमि पर प्लाट काटे जा रहे हैं। लगभग आठ सर्वे नंबरों की तीन बीघा सरकारी जमीन को माफिया ने अपनी कहकर बेच दिया। एसडीएम 22 अक्टूबर को नोटिस जारी कर चुके हैं। यहां 40 मकान बने हैं, कोर्ट से भी इन्हें हटाने आदेश हो चुका है।
  • सांखनी में राधाकृष्ण व महादेव मंदिर मठ, महलगांव में 8 सर्वे नंबरों की माफी की जमीन से कब्जा हटाने संभाग आयुक्त ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। हारकोटा सीर में रामजानकी मंदिर की जमीन पर 70 से ज्यादा मकान बने हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular