अनूपपुर के परसवार गांव के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
.
जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय आकाश सिंह अपनी नानी सुघरतिया बाई (77) और मां सुमित्रा सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बकेली गांव जा रहा था। परसवार के पास सामने से आ रही एक सफेद कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में आकाश और उनकी नानी को गंभीर चोटें आईं। मां सुमित्रा सिंह बाल-बाल बच गईं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुघरतिया बाई की मौत हो गई। आकाश का अस्पताल में इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस ने लापरवाह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतका का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की।